1857 Kranti Rajasthan Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में ब्रिटिश अधिकारिता के विस्तार के लिए किसे गवर्नर जनरल बनाकर भेजा गया?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) पैट्रिक लॉरेंस
(C) लॉर्ड केनिंग
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
      
Answer : लॉर्ड हेस्टिंग्स
Question. 2 - निम्न में से अंग्रेजों का कौनसा बर्ताव 1857 की क्रांति का मूल कारण है-
(A) अंग्रेजों का विभेदकारी व शोषणपूर्ण व्यवहार।
(B) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ।
(C) सामंतों के अधिकारों पर कुठाराघात ।
(D) उक्त सभी।
      
Answer : उक्त सभी।
Question. 3 - शेखावाटी ब्रिगेड कब स्थापित की गई?
(A) 1851
(B) 1835
(C) 1840
(D) 1854
      
Answer : 1835
Question. 4 - अपनी हस्तक्षेप की नीति के तहत अंग्रेज सरकार ने महारावल जसवंत सिंह को अपदस्थ कर किसे डूंगरपुर का शासक नियुक्त किया?
(A) राजा रामसिंह
(B) विजयेन्द्र राव
(C) बख्तावर सिंह
(D) दलपत सिंह
      
Answer : दलपत सिंह
Question. 5 - अंग्रेजों द्वारा 1838 में अपने कृपापात्र मदनसिंह झाला के लिए कोटा राज्य का विभाजन कर किस नये राज्य की स्थापना की गई ?
(A) झालावाड़
(B) बाँसवाड़ा
(C) बूंदी
(D) जालौर
      
Answer : झालावाड़
Question. 6 - समस्त राजस्थान एक ऐसा अजायबघर बन गया था जिसके पिंजरों के न तो कहीं दरवाजे थे और न ही पहरेदार - 1887 की क्रांति से सम्बन्धित यह कथन किसका है
(A) डॉ. हरबिलास शारदा
(B) यदुनाथ सरकार
(C) दयाराम साहनी
(D) गोविंद गिरी
      
Answer : यदुनाथ सरकार
Question. 7 - राजपूताना में 1803 व 1818 की अंग्रेजों के साथ की गई संधियों का मूल कारण था-
(A) अंग्रेजों का आतंकीपूर्ण रवैया ।
(B) राजपूत राज्यों में आपसी बैर
(C) मराठों और पिंडारियों के अराजकतापूर्ण और शोषणकारी आक्रमण।
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : मराठों और पिंडारियों के अराजकतापूर्ण और शोषणकारी आक्रमण।
Question. 8 - मंगल पांडे को फाँसी कब दी गई?
(A) 10 अप्रैल, 1858
(B) 10 जून, 1857
(C) 8 जून, 1858
(D) 8 अप्रैल, 1857
      
Answer : 8 अप्रैल, 1857
Question. 9 - लॉर्ड डलहौजी गवर्नर जनरल बनकर भारत कब आये?
(A) 1860
(B) 1855
(C) 1848
(D) 1835
      
Answer : 1848
Question. 10 - 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर छावनी के किस भारतीय सैनिक ने विद्रोह कर अंग्रेज सैनिकों को गोली मार दी थी?
(A) कुशालसिंह आउवा
(B) मंगल पाण्डे
(C) हरदयाल
(D) हीरासिंह
      
Answer : मंगल पाण्डे
Question. 11 - _____के विलय की नीति के तहत सर्वप्रथम किस राज्य को अँग्रेजी राज्य में मिलाया गया था?
(A) झाँसी
(B) अवध
(C) कर्नाटक
(D) सतारा
      
Answer : सतारा
Question. 12 - राज्यों के विलय की नीति (Doctrine of Lapse) का सूत्रपात किसने किया?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड हॉर्डिंग्स
(D) लॉर्ड केनिंग
      
Answer : लॉर्ड डलहौजी
Question. 13 - 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज कहाँ हुआ?
(A) नसीराबाद छावनी
(B) एरिनपुरा छावनी
(C) नीमच छावनी
(D) मेरठ छावनी
      
Answer : मेरठ छावनी
Question. 14 - राजस्थान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रारंभ होने से पूर्व अजमेर की सुरक्षा का भार किस रेजीमेंट पर था ?
(A) 30वीं नेटिव इंफैन्ट्री
(B) 34वीं नेटिव, इंफैन्ट्री
(C) 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री
(D) 17वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री
      
Answer : 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री
Question. 15 - नसीराबाद छावनी के विद्रोही सैनिक जब दिल्ली की ओर जा रहे थे तो किस अंग्रेज अधिकारी ने उनका पीछा कर उन्हें परास्त करने का प्रयास किया था?
(A) मेजर शावर्स
(B) सर पैट्रिक लॉरेंस
(C) वाल्टर व कैप्टन हीथकोट
(D) लॉर्ड कैनिंग
      
Answer : वाल्टर व कैप्टन हीथकोट
Question. 16 - सन् 1857 का स्वतंत्रता संग्राम देशी राजाओं द्वारा किसके नेतृत्व में लड़ा गया?
(A) मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर
(B) सम्राट फर्रुखशियर
(C) तांत्या टोपे
(D) झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई
      
Answer : मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर
Question. 17 - मेरठ की छावनी में सेना ने विद्रोह कब किया?
(A) 10 मई, 1857
(B) 10 मार्च, 1857
(C) 15 मार्च, 1857
(D) 30 मार्च, 1857
      
Answer : 10 मई, 1857
Question. 18 - 1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड बैटिंक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
      
Answer : लॉर्ड केनिंग
Question. 19 - 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थी?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
      
Answer : 6
Question. 20 - नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह कब हुआ था?
(A) 30 अप्रैल, 1857
(B) 28 मई, 1857
(C) 9 मई, 1857
(D) 15 मई, 1857
      
Answer : 28 मई, 1857
Question. 21 - अजमेर में नसीराबाद छावनी कब स्थापित की गई ?
(A) दिसम्बर, 1820
(B) जनवरी, 1821
(C) नवम्बर, 1820
(D) नवम्बर 1818
      
Answer : नवम्बर 1818
Question. 22 - राजस्थान में ब्रिटिश सत्ता का प्रमुख केन्द्र था-
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) बूंदी
      
Answer : अजमेर
Question. 23 - राज्य में किस रियासत ने अंग्रेजों से प्रथम विस्तृत रक्षात्मक सहायक संधि की थी?
(A) बूंदी
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) अलवर
      
Answer : अलवर
Question. 24 - 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान के ए.जी.जी. कौन थे?
(A) मि. बर्टन
(B) कर्नल होम्स
(C) सैडलर कॉटम
(D) जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
      
Answer : जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
Question. 25 - 1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का प्रमुख कारण क्या था?
(A) सैनिकों के प्रति दुर्व्यवहार
(B) अजमेर स्थित 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना
(C) उच्च पदों पर अँग्रेजों की नियुक्ति
(D) मेरठ में विद्रोही सैनिकों का नसीराबाद आगमन
      
Answer : अजमेर स्थित 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना
Question. 26 - नीमच छावनी में 1857 की क्रांति भड़कने से पूर्व भारतीय सैनिकों के कर्त्तव्य के प्रति वफादार रहने की शपथ को किस बहादुर सैनिक ने चुनौती दी थी?
(A) मंगल पाण्डे
(B) मेहराब खान
(C) मोहम्मद अली बेग
(D) रहमत अली
      
Answer : मोहम्मद अली बेग
Question. 27 - नसीराबाद छावनी के विप्लवकारी सैनिक छावनी में विद्रोह के पश्चात कहाँ गये?
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) आउवा
(D) दिल्ली
      
Answer : दिल्ली
Question. 28 - दफेदार मोती खाँ एवं सूबेदार शीतल प्रसाद जिनके नेतृत्व में एरिनपुरा छावनी के पूर्विया सैनिकों ने क्रांति का सूत्रपात किया, किस सैनिक संगठन से संबंधित थे-
(A) जोधपुर लीजन
(B) मेरवाड़ा बटालियन
(C) शेखावाटी ब्रिगेड
(D) मेवाड़ भील कोर
      
Answer : जोधपुर लीजन
Question. 29 - आठवा विद्रोह के समय एजीजी पैट्रिक लॉरेन्स ने किस की सेना को The Dancing Orderlies of the Rebels कहा था-
(A) जोधपुर
(B) आमेर
(C) बीकानेर
(D) नागौर
      
Answer : जोधपुर