Kisan Andolan Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिजौलिया वर्तमान में किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) चित्तौड़गढ़
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 2 - बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक कौन थे?
(A) राव कृष्णसिंह
(B) विजयपालसिंह
(C) अशोक परमार
(D) रूपसिंह
      
Answer : अशोक परमार
Question. 3 - बिजौलिया आंदोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1890
(B) 1892
(C) 1895
(D) 1897
      
Answer : 1897
Question. 4 - बिजौलिया आंदोलन प्रारंभ होने के समय बिजौलिया के ठिकानेदार कौन थे?
(A) राव पृथ्वीसिंह
(B) राव कृष्णसिंह
(C) राव केशवदास
(D) राव भीमसिंह
      
Answer : राव कृष्णसिंह
Question. 5 - बिजौलिया आंदोलन का पटाक्षेप किसके नेतृत्व में हुआ?
(A) सेठ जमनालाल
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) माणिक्यलालवर्मा
(D) रामनारायण
      
Answer : माणिक्यलालवर्मा
Question. 6 - नानजी और ठाकरी पटेल किस आंदोलन से संबंधित है
(A) बिजौलिया किसान आंदोलन
(B) बेगूँ किसान आंदोलन
(C) अलवर किसान आंदोलन
(D) मेव किसान आंदोलन
      
Answer : बिजौलिया किसान आंदोलन
Question. 7 - पथिकजी ने जन जागरण हेतु हस्तलिखित मेवाड़ी भाषा के पत्र को गाँव-गाँव पहुँचाने का प्रयत्न किया, वह था-
(A) ऊपरमाल का डंका
(B) आगीबाण
(C) देश हितैषी
(D) जय भूमि
      
Answer : ऊपरमाल का डंका
Question. 8 - चँवरी की लागत है-
(A) लड़की के जन्म पर लगाई जाने वाली लागत।
(B) जागीरदार के सिंहासन पर बैठने की लागत।
(C) भूमि को जोतना प्रारंभ करते समय ली जाने वाली लागत।
(D) लड़की की शादी के अवसर पर ली जाने वाली लागत।
      
Answer : लड़की की शादी के अवसर पर ली जाने वाली लागत।
Question. 9 - ऊपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) श्री पृथ्वीसिंह
(B) साधुसीताराम दास
(C) विजयसिंह पथिक
(D) ब्रह्मदेव
      
Answer : विजयसिंह पथिक
Question. 10 - बिजोलिया आंदोलन की प्रमुख विशेषताएँ थीं-
(A) यह आंदोलन स्थानीय पंचायतों द्वारा चलाया गया।
(B) यह आंदोलन बिल्कुल स्वावलम्बी व अहिंसात्मक था।
(C) इस आंदोलन में महिलाओं व बालकों ने भी अत्यधिक उत्साह व साहस का परिचय दिया।
(D) उक्त सभी।
      
Answer : उक्त सभी।
Question. 11 - बिजौलिया ठिकाने के किसानों में ठिकाने के विरुद्ध आंदोलन करने का प्रमुख कारण क्या था?
(A) भू-राजस्व निर्धारण व संग्रह की शोषणकारी विधि
(B) भारी लाग बाग व बैठ-बेगार
(C) उक्त 1 एवं 2 दोनों
(D) किसानों को जबरन देश निकाला देना
      
Answer : उक्त 1 एवं 2 दोनों
Question. 12 - श्री विजय सिंह पथिक बिजोलिया आंदोलन से जुड़े-
(A) 1912
(B) 1913
(C) 1915
(D) 1916
      
Answer : 1916
Question. 13 - ऊपरमाल पंच बोर्ड (किसान पंचायत) का गठन किया गया?
(A) हरियाली अमावस्या, 1915
(B) हरियाली अमावस्या, 1916
(C) हरियाली अमावस्या, 1917
(D) हरियाली अमावस्या, 1918
      
Answer : हरियाली अमावस्या, 1917
Question. 14 - बिजौलिया ठाकुर पृथ्वीसिंह द्वारा जनता पर आरोपित तलवार बँधाई की लागत क्या थी?
(A) ठिकाने के उत्तराधिकारी की ताजपोशी पर जनता से वसूला जाने वाला कर
(B) पड़ौसी ठिकानों से युद्ध होने पर युद्ध के खर्च हेतु जनता से वसूला जाने वाला कर
(C) युद्ध हेतु अस्त्र-शस्त्र खरीदने हेतु जनता से वसूला जाने वाला कर
(D) उक्त कोई नहीं
      
Answer : ठिकाने के उत्तराधिकारी की ताजपोशी पर जनता से वसूला जाने वाला कर