Lok Devta And Lok Deviyan Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लोक देवता देवनारायण के पिता का नाम हैं ?
(A) सवाई माधोसिंह
(B) सवाई भोज
(C) सवाई जयसिंह
(D) सवाई मान सिंह
      
Answer : सवाई भोज
Question. 2 - देवनारायण जी के देवालय राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) टोंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस जिले में स्थित हैं ?
(A) अजमेर
(B) डूंगरपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बाड़मेर
      
Answer : अजमेर
Question. 4 - हर वर्ष देवधाम जोधपुरिया (टोंक) में देवनारायण का मेला किस तिथि को लगता हैं ?
(A) चैत्र कृष्ण एकादशी को
(B) भाद्रपद कृष्ण नवमी को
(C) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
(D) भादों शुक्ल पक्ष दशमी को
      
Answer : भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
Question. 5 - चौहान वंशीय गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(A) गंगानगर
(B) चुरू
(C) सीकर
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : चुरू
Question. 6 - राजस्थान के अतिरिक्त किस राज्य में देवनारायण जी के मन्दिर हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) हरियाणा में
(D) उपरोक्त सभी में
      
Answer : उपरोक्त सभी में
Question. 7 - राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(A) चम्बल नदी
(B) खारी नदी
(C) लूनी नदी
(D) बनास नदी
      
Answer : खारी नदी
Question. 8 - राजस्थान के किस जिले में देवनारायण जी का देवधाम जोधपुरिया हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) डूंगरपुर
      
Answer : टोंक
Question. 9 - हरिपुरुष जी महाराज का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(A) गागरोन (झालावाड़)
(B) झौरड़ा गॉंव (नागौर)
(C) अन्ता (कोटा)
(D) ओरण (जैसलमेर)
      
Answer : झौरड़ा गॉंव (नागौर)
Question. 10 - राजस्थान के लोक देवता वीर कल्लाजी राठौड़ की छतरी कहॉं स्थित हैं ?
(A) नागौर में
(B) बाड़मेर में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) उदयपुर में
      
Answer : चित्तौड़गढ़ में