Political Quiz Part - 12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम , 1986 कब अधिनियमित हुआ
(A) 25 फरवरी , 1986
(B) 20 मार्च , 1989
(C) 24 अप्रैल , 1987
(D) 23 मई , 1986
      
Answer : 23 मई , 1986
Question. 2 - इस अधिनियम में केंद्रीय सरकार की साधारण शक्तियों का उल्लेख किन धाराओं में किया गया है –
(A) धारा 18-26 तक
(B) धारा 7-17 तक
(C) धारा 3-6 तक
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
      
Answer : धारा 3-6 तक
Question. 3 - पर्यावरणीय प्रयोगशालाओं को स्थापित करने की शक्ति किसे है
(A) केंद्रीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) न्यायालय
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
      
Answer : केंद्रीय सरकार
Question. 4 - अपराधों का संज्ञान किस धारा में वर्णित है
(A) धारा 15
(B) धारा 19
(C) धारा 21
(D) धारा 23
      
Answer : धारा 19
Question. 5 - वन्य जीव ( संरक्षण ) अधिनियम , 1972 लागू ( प्रवृत्त ) है
(A) संपूर्ण भारत पर
(B) नागालैंड राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर
(C) जम्मू - कश्मीर राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर
(D) जनजातीय क्षेत्र के सिवाय संपूर्ण भारत पर
      
Answer : जम्मू - कश्मीर राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर
Question. 6 - प्राणी के अंतर्गत आते हैं –
(A) स्तनी , अंडे
(B) पक्षी , मत्स्य
(C) सरीसृप , जलस्थल चर
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - वन्य जीव ( संरक्षण ) अधिनियम की किस धारा में प्राणी शब्द को परिभाषित किया गया है
(A) धारा 3
(B) धारा 2 ( 1 )
(C) धारा 2 ( 3 )
(D) धारा 2 ( 2 )
      
Answer : धारा 2 ( 1 )
Question. 8 - निवास स्थान के अंतर्गत आते हैं
(A) भूमि जो किसी वन्य प्राणी का प्राकृतिक निवास है
(B) वनस्पति स्थल जो किसी वन्य प्राणी का प्राकृतिक निवास है
(C) भूमि , जल , वनस्पति स्थल जो किसी वन्य प्राणी का प्राकृतिक निवास है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : भूमि , जल , वनस्पति स्थल जो किसी वन्य प्राणी का प्राकृतिक निवास है
Question. 9 - पशुधन से अभिप्रेत है
(A) पालतू पशु
(B) कृषि के उपयोग आने वाले पशु
(C) जंगली पशु
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : कृषि के उपयोग आने वाले पशु
Question. 10 - वन्य जीव के अंतर्गत आते हैं –
(A) भूमि वनस्पतिक प्राणी जो कि किसी प्राकृतिक वास का एक भाग है
(B) जलीय प्राणी जो कि किसी प्राकृतिक वास का एक भाग
(C) ऐसे प्राणी जो केवल जंगलों में रहते हैं
(D) विकल्प ( 1 ) और ( 2 ) दोनों
      
Answer : विकल्प ( 1 ) और ( 2 ) दोनों
Question. 11 - वन्य जीव परिरक्षण निदेशक की नियुक्ति की जाती है
(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) केंद्र सरकार द्वारा
(C) उक्त दोनों द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : केंद्र सरकार द्वारा
Question. 12 - निम्नलिखित में से कौन धारा 4 के अधीन राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है
(A) मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक
(B) वन्य प्राणी अभिरक्षक
(C) अवैतनिक वन्य जीव संरक्षक
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 13 - राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड में संसद के कितने सदस्य होते हैं –
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
      
Answer : तीन
Question. 14 - राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है
(A) राज्य सरकार
(B) केंद्रीय सरकार
(C) राष्ट्रपति
(D) समुचित सरकार
      
Answer : केंद्रीय सरकार
Question. 15 - निम्न में से किसमें अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक नहीं है –
(A) किसी भोजनालय में मांस पकाना और परोसना
(B) सांप के विष को निकालना
(C) मोर पंखों से बनी वस्तुओं और ऐसी वस्तुओं के विनिर्माण के व्यवहार को
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : मोर पंखों से बनी वस्तुओं और ऐसी वस्तुओं के विनिर्माण के व्यवहार को
Question. 16 - वन्य प्राणी ( संरक्षण ) अधिनियम के अंतर्गत की परिभाषा में किसे शामिल किया गया है
(A) पक्षियों को
(B) पक्षियों के अंडों को
(C) रेंगने वाले जीवों को
(D) इन सभी को
      
Answer : इन सभी को
Question. 17 - प्रतिबंधित वन्य जीव के शिकार की अनुमति कब दी जा सकती है
(A) जब वन्य जीव मानव के लिए खतरनाक बन जाए
(B) जब वन्य जीव इतना अशक्त हो जाए कि पुनः स्वस्थ होना संभव न हो
(C) जब वन्य जीव इतना बीमार हो कि पुनः स्वस्थ होना संभव न हो
(D) उपर्युक्त में से किसी भी परिस्थिति में
      
Answer : उपर्युक्त में से किसी भी परिस्थिति में
Question. 18 - जो व्यक्ति वन्य जीव ( संरक्षण ) अधिनियम , 1972 के किसी प्रावधान या इसके अधीन बनाए गए नियम अथवा आदेश का उल्लंघन करता है , वह दोष सिद्ध होने पर दंडित होगा
(A) एक वर्ष के कारावास अथवा अर्थदंड
(B) कारावास जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकती है , या अर्थदंड जो पच्चीस हजार रुपये तक का हो सकता है , या
(C) तीन वर्ष का कठोर कारावास
(D) छः माह तक के कारावास और अर्थदंड या दोनों
      
Answer : एक वर्ष के कारावास अथवा अर्थदंड
Question. 19 - मनुष्य जीवन के लिए घातक हो चुके पशुओं को मारने की अनुमति कौन अधिकारी दे सकता है
(A) मुख्य वन्य जीव संरक्षक
(B) वन संरक्षक
(C) क्षेत्रीय वन अधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मुख्य वन्य जीव संरक्षक
Question. 20 - न्यायालय के आदेशों के लंबित रहने की स्थिति में पशु धन किसको सौंप दिए जाएंगे
(A) कांजी हाउस को
(B) चरवाहों को
(C) पशु चिकित्सालय को
(D) उक्त में से किसी को नहीं
      
Answer : कांजी हाउस को