Political Quiz Part - 11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अपराध अन्वेषण में डी.एन.ए. टेस्ट क्या सिद्ध करता है
(A) अपराधी की आकृति
(B) अपराधी की सम्भावित लम्बाई
(C) जैविक साक्ष्यों से अपराधी की पहचान
(D) उक्त में से कोई नहीं
      
Answer : अपराधी की आकृति
Question. 2 - मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट ) कारावास के दण्ड की सजा दे सकता है
(A) 7 वर्ष से अधिक नहीं
(B) 7 वर्ष से अधिक
(C) आजीवन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 7 वर्ष से अधिक नहीं
Question. 3 - दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस् धारा में संज्ञेय अपराधों को किए जाने से रोकने के लिए गिरफ्तारी का अधिकार पुलेस को प्रदत्त है
(A) धारा 151
(B) धारा 161
(C) धारा 165
(D) धारा 197
      
Answer : धारा 151
Question. 4 - संक्षिप्त विचारण ( समरी ट्रायल ) में कितनी अवधि के लिए अधिकतम कारावास की सजा दी जा सकती है
(A) तीन माह से अधिक नहीं
(B) छ : माह से अधिक नहीं
(C) एक साल से अधिक नहीं
(D) दो साल से अधिक नहीं
      
Answer : तीन माह से अधिक नहीं
Question. 5 - निम्न में से किसको गिरफ्तार होने से बचने की दशा में पुलिस को मृत्यु कारित करने तक का अधिकार प्राप्त है
(A) मृत्यु दण्ड से दण्डनीय अपराध की दशा में
(B) आजीवन कारावास से दण्डनीय अपराध की दशा में
(C) उक्त दोनों
(D) उक्त में कोई नहीं
      
Answer : उक्त दोनों
Question. 6 - लोक अभियोजक निम्न में से किसके अधीन कार्य करता है
(A) जिला जज
(B) जिला मजिस्ट्रेट
(C) डी.जी. प्राज्यूक्यूशन
(D) पुलिस जिला प्रभारी
      
Answer : डी.जी. प्राज्यूक्यूशन
Question. 7 - एस . वरदराजन बनाम स्टेट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है
(A) धारा 366 - ए आई . पी.सी.
(B) धारा 364 - ए आई . पी.सी
(C) धारा 363 - ए आई . पी.सी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : धारा 363 - ए आई . पी.सी
Question. 8 - एक फरार अपराधी वह होता है जो
(A) घर से भाग कर छिप गया हो
(B) विवेचक को पुष्ट सूचना है कि वह फरार हो गया है
(C) पड़ोसियों व उसके साथियों का बयान है कि वह भाग गया है
(D) जिसके विरूद्ध धारा 82 सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत उद्घोषणा जारी हो चुकी हो
      
Answer : जिसके विरूद्ध धारा 82 सी.आर.पी.सी. के अन्तर्गत उद्घोषणा जारी हो चुकी हो
Question. 9 - रामू , सोहन के घर खिड़की से घुसता है । रामू ने निम्न में से कौन - सा अपराध किया
(A) अतिचार ( ट्रेसपास )
(B) गृह अतिचार ( हाउस ट्रेसपास )
(C) सेंधमारी ( हाउस ब्रेकिग )
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : सेंधमारी ( हाउस ब्रेकिग )
Question. 10 - दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 ( 1 ) घ के अन्तर्गत निम्न में से कौन अपने माता - पिता के भरण - पोषण के जिम्मेदार हैं यदि माता - पिता स्वयं अपना भरण - पोषण करने में सक्षम नहीं है
(A) केवल पुत्र
(B) केवल पुत्री
(C) पुत्र एवं पुत्री दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पुत्र एवं पुत्री दोनों
Question. 11 - निम्न में से किसका सम्बन्ध आत्म रक्षा के अधिकार से है
(A) जयदेव बनाम स्टेट
(B) राम रत्तन बनाम स्टेट
(C) गुल्जार सिह बनाम स्टेट
(D) राजेश कुमार बनाम धरम
      
Answer : जयदेव बनाम स्टेट
Question. 12 - दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में आई फोर्सेस ( सशस्त्र बल ) के सदस्यों को गिरफ्तारी से संरक्षण का प्राविधान किया गया है
(A) 41
(B) 45
(C) 46
(D) 50
      
Answer : 46
Question. 13 - दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में आई फोर्सेस ( सशस्त्र बल ) के सदस्यों को गिरफ्तारी से संरक्षण का प्राविधान किया गया है
(A) 141
(B) 142
(C) 146
(D) 149
      
Answer : 141
Question. 14 - आई.पी.सी. की धारा 320 में गहरी चोट ( ग्रीवियस हर्ट ) में कितने प्रकार के चोटों को सम्मिलित किया गया है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
      
Answer : 8
Question. 15 - निम्न में से कौन - सा अपराध है जिसकी तैयारी आई.पी.सी. में दंडनीय है
(A) हत्या
(B) दहेज हत्या
(C) भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छोड़ना
(D) चोरी
      
Answer : भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छोड़ना
Question. 16 - आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरण ( अबेटमेंट ) की सजा का प्राविधान आई.पी.सी. की किस धारा में किया गया है
(A) धारा 306
(B) धारा 307
(C) धारा 308
(D) धारा 309
      
Answer : धारा 306
Question. 17 - निम्न में से कौन सी भारतीय दण्ड संहिता की धारा भारतीय संविधान की धारा 14 व 21 के अधीन असंवैधानिक करार की गई है
(A) धारा 301
(B) धारा 314
(C) धारा 303
(D) धारा 306
      
Answer : धारा 303
Question. 18 - छल की सजा का संबंध निम्न में से आई.पी.सी. की किस धारा से है
(A) धारा 415
(B) धारा 417
(C) धारा 416
(D) उक्त में से कोई नहीं
      
Answer : धारा 417
Question. 19 - निम्न में से किस केस में अस्वस्थ मन (अनसाउण्ड माइण्ड ) का बचाव के रूप में होने का सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है
(A) आर . Vs. मैकनाटन
(B) आर.वी. प्रिस केस
(C) आर.वी. डुड्ले और स्टीफेन केस
(D) वी . गोविन्दा
      
Answer : आर . Vs. मैकनाटन