Vanpal and Van Rakshak Paper-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में हरित क्रांति के संस्थापक कौन थे ?
(A) पी . राजगोपालाचारी
(B) वर्गीज कुरियन
(C) एम.एस.स्वामीनाथन
(D) नरसिम्हन
      
Answer : एम.एस.स्वामीनाथन
Question. 2 - महात्मा गांधी का भारत में पहला आंदोलन कहां शुरू हुआ ?
(A) चम्पारन
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) उक्त में से कोई नहीं
      
Answer : चम्पारन
Question. 3 - किस देश का संविधान अलिखित है ?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पाकिस्तान
      
Answer : इंग्लैंड
Question. 4 - सबसे प्राचीन वेद है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अर्थवेद
      
Answer : ऋग्वेद
Question. 5 - जम्मू - कश्मीर की राजधानी किस नदी के किनारे बसी है
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) सिंधु
(D) झेलम
      
Answer : झेलम
Question. 6 - रॉकी पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में है
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) एशिया
      
Answer : उत्तरी अमेरिका
Question. 7 - विश्व में एकमात्र वृक्ष मेला स्थल है
(A) खेजडली
(B) मौलासर
(C) आरूपुर
(D) पिण्डवाड़ा
      
Answer : खेजडली
Question. 8 - गुब्बारे में निम्नलिखित में से कौन सी गैस भरी जाती है
(A) हिलीयम
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
      
Answer : हिलीयम
Question. 9 - निम्न में से कौन सा बायो - डीजल पौधा है
(A) गुगल
(B) करेज
(C) अरण्डी
(D) रतनजोत
      
Answer : रतनजोत
Question. 10 - निम्नलिखित में से एक विद्युत का सर्वश्रेष्ठ सुचालक है
(A) सामान्य जल
(B) समुद्री जल
(C) उबला जल
(D) आसवित जल
      
Answer : समुद्री जल
Question. 11 - राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राज्यों में कुल क्षेत्रफल की वन भूमि होनी चाहिए
(A) 20 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
      
Answer : 33 प्रतिशत
Question. 12 - भारत का राष्ट्रीय पुष्प है
(A) रोहिड़ा
(B) गुलाब
(C) कमल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कमल
Question. 13 - मीराबाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
      
Answer : जोधपुर
Question. 14 - बीसलपुर बांध किस नदी में स्थित है ?
(A) बनास
(B) चंबल
(C) लूनी
(D) यमुना
      
Answer : बनास
Question. 15 - हीटर में कुंडली का तार किस धातु का बनता है ?
(A) नाइक्रोम
(B) प्लेटिनम
(C) जस्ता
(D) तांबा
      
Answer : नाइक्रोम
Question. 16 - निम्न में से वह जिला जिसकी सीमा चित्तौड़गढ़ जिले से नहीं मिलती है
(A) झालावाड़
(B) भीलवाड़ा
(C) बूंदी
(D) कोटा
      
Answer : झालावाड़
Question. 17 - खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है
(A) पद्म विभूषण पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) पद्म श्री पुरस्कार
      
Answer : द्रोणाचार्य पुरस्कार
Question. 18 - तिथि जिसे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र , संघ ने घोषणा की
(A) 21 जून
(B) 21 जुलाई
(C) 21 अप्रैल
(D) 21 मार्च
      
Answer : 21 जून
Question. 19 - देश का सबसे बड़ा राज्य ( क्षेत्रफल ) की दृष्टि से कौन है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 20 - दीन - ए - इलाही धर्म की स्थापना किसने की थी ?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
      
Answer : अकबर
Question. 21 - राष्ट्रगान जन गण मन कितने समय में गाया जाता है ?
(A) 54 सेकण्ड
(B) 52 सेकण्ड
(C) 56 सेकण्ड
(D) 50 सेकण्ड
      
Answer : 52 सेकण्ड
Question. 22 - भारत की प्रथम रेलगाड़ी कहां से कहाँ चलाई गई ?
(A) बम्बई से गोआ
(B) बम्बई से थाणे
(C) बम्बई से कलकत्ता
(D) बम्बई से कानपुर
      
Answer : बम्बई से थाणे
Question. 23 - एक रेलगाड़ी की चाल 54 कि.मी. प्रति घंटा है यदि रेलगाड़ी की लम्बाई 140 मीटर हो तो 190 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 22 सेकण्ड
(B) 18 सेकण्ड
(C) 15 सेकण्ड
(D) 20 सेकण्ड
      
Answer : 22 सेकण्ड
Question. 24 - बायोगैस में सबसे ज्यादा प्रतिशत किसका होता है
(A) कार्बनडाईऑक्साईड
(B) मीथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन
      
Answer : मीथेन
Question. 25 - बेरी बेरी रोगका कारण है
(A) विटामिन डी की कमी
(B) विटामिन ए की कमी
(C) विटामिन बी की कमी
(D) कैल्शियम की कमी
      
Answer : विटामिन बी की कमी
Question. 26 - फूलगोभी का खाने योग्य भाग है
(A) फल
(B) पुष्प क्रम
(C) कलिका
(D) वृक्ष
      
Answer : पुष्प क्रम
Question. 27 - रेगिस्तान में मरीचिका बनने का कारण है
(A) प्रकाश का पूर्ण विवर्तन
(B) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का पूर्ण अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Question. 28 - पेंसिल में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है
(A) सिलीकॉन
(B) फॉस्फोरस
(C) ग्रेफाइट
(D) कार्बन
      
Answer : ग्रेफाइट
Question. 29 - नीली क्रांति से क्या अभिप्राय है
(A) पशुपालन
(B) मुर्गी पालन
(C) मत्स्य पालन
(D) खेती
      
Answer : मत्स्य पालन