Lok Devta And Lok Deviyan Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के वह लोक देवता जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिया करते थे | निम्न में से कौन हैं ?
(A) रूपनाथ जी व हरिराम जी
(B) डूंगजी व जवाहरजी
(C) पाबूजी व हड़बूजी
(D) केसरिया कुंवरजी व बिग्गाजी
      
Answer : डूंगजी व जवाहरजी
Question. 2 - दक्षिणी राजस्थान के गौड़वाड़ क्षेत्र की मीणा आदिवासियों के इष्टदेव हैं ?
(A) भोमियाजी
(B) भूरिया बाबा
(C) मामादेव
(D) बिग्गाजी
      
Answer : भूरिया बाबा
Question. 3 - गौत्तमेश्वर महादेव (भूरिया बाबा) का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित हैं ?
(A) उदयपुर में
(B) दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
(C) मुकन्दरा की पहाड़ियों में
(D) अरावली के उत्तरी क्षेत्र में
      
Answer : दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
Question. 4 - राजस्थान के किस जिले में बाबा तल्लीनाथ अत्यधिक लोकप्रिय हैं ?
(A) झालावाड़
(B) जालौर
(C) टोंक
(D) बाड़मेर
      
Answer : जालौर
Question. 5 - राजस्थान के लोक देवता बाबा तल्लीनाथ के बचपन का क्या नाम था ?
(A) विरमदेव
(B) श्याम देव
(C) चूण्डा
(D) गागदेव
      
Answer : गागदेव
Question. 6 - राजस्थान के लोक देवता बिग्गाजी को किस समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं ?
(A) वैष्णव समाज
(B) नाई समाज
(C) जाखड समाज
(D) भील समाज
      
Answer : जाखड समाज
Question. 7 - बोहरा समाज का उर्स मेला कहां भरता हैं ?
(A) सरवाड़
(B) गलियाकोट
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बैराठ
      
Answer : गलियाकोट
Question. 8 - राजस्थान के किस लोक देवता ने कामडिया पंथ चलाया था ?
(A) केसरियॉं कॅवरजी ने
(B) पाबूजी ने
(C) रामदेवजी ने
(D) तेजाजी ने
      
Answer : रामदेवजी ने
Question. 9 - तेरहताली नृत्य मुख्य रूप से किसके द्वारा किया जाता हैं ?
(A) भील जाति की महिलाओं द्वारा
(B) कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा
(C) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा
Question. 10 - राजस्थान में रामदेवजी की अनन्य भक्त डालीबाई का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(A) सुरताखेड़ा में
(B) बिरॉंटिया में
(C) रुणेचा मे
(D) बर गॉंव में
      
Answer : रुणेचा मे