Vanpal and Van Rakshak Paper-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थानी रियासतें ब्रिटिश अधीनस्थ सन्धि के अधीन कब आई ?
(A) 1818 ई .
(B) 1857 ई .
(C) 1919 ई .
(D) 1953 ई .
      
Answer : 1818 ई .
Question. 2 - 1883 ईस्वी में उदयपुर में परोपकारिणी सभा की स्थापना किसने की
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी केशवानंद
      
Answer : दयानंद सरस्वती
Question. 3 - संयुक्त राजस्थान कब अस्तित्व में आया ?
(A) 18 मार्च 1948
(B) 25 मार्च 1948
(C) 18 अप्रेल 1948
(D) 30 मार्च 1949
      
Answer : 18 अप्रेल 1948
Question. 4 - राजस्थान में यूरेनियम प्राप्त होता है
(A) उमरा ( उदयपुर )
(B) भद्रावन ( पाली )
(C) भीतवाड़ा ( पाली )
(D) सलादीपुरा ( सीकर )
      
Answer : भीतवाड़ा ( पाली )
Question. 5 - हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की खदान स्थित है
(A) गढ़े पान
(B) झामरकोटडा
(C) देबारी
(D) चन्देरिया
      
Answer : देबारी
Question. 6 - अरावली पर्वत श्रृंखला से निकलकर कच्छ के रण में से होती हुई कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है ?
(A) चम्बल नदी
(B) माही नदी
(C) लूनी नदी
(D) बनास नदी
      
Answer : लूनी नदी
Question. 7 - सिन्धु सभ्यता की महत्वपूर्ण विशेषता थी
(A) आर्थिक जीवन
(B) नगर योजना
(C) सामाजिक दशा
(D) धार्मिक जीवन
      
Answer : नगर योजना
Question. 8 - केयर्न एनर्जी कम्पनी किस उद्योग से संबंधित है ?
(A) नमक
(B) यातायात
(C) रत्न आभूषण
(D) तेल
      
Answer : तेल
Question. 9 - राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले है ?
(A) आहड़
(B) बालाथल
(C) बैराठ
(D) बागोर
      
Answer : बागोर
Question. 10 - राजस्थान की प्राचीन आहड़ सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई थी ?
(A) कोठरी
(B) गम्भीरी
(C) बेडच
(D) परवन
      
Answer : बेडच
Question. 11 - निम्न में से किस नृत्य का प्रमुख वाद्य यंत्र नगाड़ा होता है ?
(A) गैर नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) अग्नि नृत्य
      
Answer : गींदड़ नृत्य
Question. 12 - राजस्थान की कामधेनू किसे कहा जाता है ।
(A) घघ्घर
(B) बनास
(C) माही
(D) चम्बल
      
Answer : चम्बल
Question. 13 - बम नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) डूंगरपुर - बांसवाडा
(B) उदयपुर - सिरोही
(C) अलवर - भरतपुर
(D) कोटा - बूंदी
      
Answer : अलवर - भरतपुर
Question. 14 - राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय अर्थात 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान के जिले कितने थे ?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28
      
Answer : 26
Question. 15 - मशहुर विमलशाह व लूनशाह मन्दिर कहां है ?
(A) आबू पर्वत पर
(B) रणकपुर में
(C) पुष्कर में
(D) बालोतरा में
      
Answer : आबू पर्वत पर
Question. 16 - निम्न में से किस व्यक्ति को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तैराकी में आजीवन योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
(A) निहार अमीर
(B) हरवंश सिंह
(C) नवल सिंह
(D) स्वतंत्र सिंह
      
Answer : निहार अमीर
Question. 17 - प्रसिद्ध गजल गायक मेंहदी हसन राजस्थान के किस जिले में पैदा हुए थे ?
(A) झुंझुनूं
(B) चूरू
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : चूरू
Question. 18 - भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौनसा है ?
(A) केप केमोरिन
(B) कैलीमियर प्वाइंट
(C) इंदिरा प्वाइंट
(D) पोर्ट ब्लेयर
      
Answer : इंदिरा प्वाइंट
Question. 19 - कौनसा राष्ट्रीय उद्यान है जो यूनिस्को की प्राकृतिक धरोहर की सूची में शामिल है ?
(A) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
(B) राष्ट्रीय मरू उद्यान
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) मुकुन्दरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Question. 20 - किस राज्य में सर्व प्रथम पंचायती राज लागू किया गया ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) आन्ध्रप्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 21 - निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनिस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ?
(A) चिल्का झील
(B) डल झील
(C) नागिन झील
(D) सुन्दर वन नेशनल पार्क
      
Answer : सुन्दर वन नेशनल पार्क
Question. 22 - राजस्थान की प्रथम नहर परियोजना है
(A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(B) गंग नहर परियोजना
(C) भरतपुर नहर परियोजना
(D) हाथी नहर परियोजना
      
Answer : गंग नहर परियोजना
Question. 23 - किस भारतवंशी को गूगल का सी.ई.ओ. बनाया गया है ?
(A) सत्या नडेला
(B) सुन्दर पिचई
(C) इंदिरा नुई
(D) अजीत जैन
      
Answer : सुन्दर पिचई
Question. 24 - मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्नलिखित में से किसे स्मरण किया जाता है ?
(A) झाला बीदा
(B) भामाशाह
(C) महासहालीरामा
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : भामाशाह
Question. 25 - राज्य का 33 वां जिला प्रतापगढ़ , किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(A) 26 जनवरी 2007
(B) 26 जवनरी 2008
(C) 26 मार्च 2008
(D) 26 जनवरी 2009
      
Answer : 26 जवनरी 2008
Question. 26 - संविधान में वन संबंधी विषय किस सूची में सम्मिलित है ?
(A) संघीय सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : समवर्ती सूची
Question. 27 - भारत का सबसे ऊंचा पठार कौनसा है ?
(A) दक्षिण पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) लद्दाख पठार
(D) बघेलखंड पठार
      
Answer : लद्दाख पठार
Question. 28 - किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद
      
Answer : राज्यसभा