Dousa Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ढूंढाड़ के कछवाहों की प्रथम राजधानी है ?
(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) लालसोट
(D) करौली
      
Answer : दौसा
Question. 2 - हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा होती हैं ?
(A) सालासर
(B) मेहन्दीपुर
(C) सितसर
(D) कोलायत
      
Answer : मेहन्दीपुर
Question. 3 - पीतल के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) बासड्डी
(B) बालहेड़ी
(C) रामपुरा
(D) आलूदा
      
Answer : बालहेड़ी
Question. 4 - 15.8.1992 को सवाई माधोपुर की किस तहसील को दौसा में मिलाया गया था ?
(A) बसवा
(B) महुवा
(C) सकराय
(D) लालसोट
      
Answer : महुवा
Question. 5 - दरियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) लवाण
(B) महुवा
(C) सिकराय
(D) बसवा
      
Answer : लवाण
Question. 6 - निमला-राइसेला किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) सीसा जस्ता
(D) कोयला
      
Answer : लोहा
Question. 7 - दौसा जिले का शुभंकर हैं ?
(A) खरगोश
(B) शाहीन
(C) जंगली मुर्गी
(D) बिज्जू
      
Answer : खरगोश
Question. 8 - संत दादू के शिष्य सुन्दरदास जी का स्मारक हैं ?
(A) लालसोट
(B) गेटोलाव
(C) महुवा
(D) बसवा
      
Answer : गेटोलाव
Question. 9 - हेला ख्याल के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) गेटलोव
(B) लालसोट
(C) महुवा
(D) बांदीकुई
      
Answer : लालसोट
Question. 10 - किस स्थान का रेजी कपड़े को फड़ चित्रण में विशेष उपयोगी है ?
(A) बासड्डी
(B) आलूदा
(C) बलहिदी
(D) लालसोट
      
Answer : लालसोट
Question. 11 - राजस्थान में प्रथम रेल दौसा के बांदीकुई से आगरा फोर्ट के बीच कब चलाई गई ?
(A) 1857
(B) 1870
(C) 1874
(D) 1885
      
Answer : 1874
Question. 12 - लालसोट में नहीं है ?
(A) बंजारों की छतरी
(B) बाबा पीर की दरगाह
(C) रेजी कपड़े को फड़ चित्रण में विशेष उपयोग
(D) पावटा की डोलची प्रसिद्ध
      
Answer : पावटा की डोलची प्रसिद्ध
Question. 13 - दोसा के किले की आकृति हैं ?
(A) मोर के समान
(B) बतख के समान
(C) सुप के समान
(D) कोई नहीं
      
Answer : सुप के समान
Question. 14 - 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को लाल किले की प्राचीर से जो पहला तिरंगा तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने फहराया था उसके कपड़े को बनाने वाले बुनकर किस गांव के थे
(A) मंडावर गांव
(B) आलूदा गांव
(C) रामपुरा गांव
(D) कोटड़ा गांव
      
Answer : आलूदा गांव
Question. 15 - बंजारों की छतरी कहां पर बनी हुई है
(A) आभानेरी
(B) लालसोट
(C) भांडारेज
(D) रामपुरा
      
Answer : लालसोट
Question. 16 - यदि में जीवित रहा तॊ जयपुर को धूल में मिला दूँगा किसका कथन है ?
(A) मल्हार राव हौल्कर
(B) महादजी सिंधिया
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) मुगल बादशाह मूअज्जम
      
Answer : महादजी सिंधिया
Question. 17 - जयपुर से अलग करके दोसा को 29 वा जिला कब घोषित किया गया
(A) 15 अप्रैल 1982
(B) 10 अप्रैल 1991
(C) 26 जनवरी 2008
(D) 4 जून 2005
      
Answer : 10 अप्रैल 1991
Question. 18 - हेला ख्याल में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख वाद्य यंत्र है
(A) मांदल
(B) अलगोजा
(C) नौबत
(D) बांकिया
      
Answer : बांकिया