Banswara Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वागड़ की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है
(A) जाखम
(B) माही
(C) सोम
(D) बाणगंगा
      
Answer : माही
Question. 2 - निम्न में से कौन सा खनिज बांसवाड़ा जिले में बहुतायत से पाया जाता है
(A) मैग्नीज
(B) टंगस्टन
(C) फ्लैश
(D) तांबा
      
Answer : मैग्नीज
Question. 3 - टिमरू क्या है
(A) लोकगीत
(B) लोक नृत्य
(C) तेंदू पत्ता
(D) वाद यन्त्र
      
Answer : तेंदू पत्ता
Question. 4 - किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन बांसवाड़ा जिले में होता है
(A) संतरा
(B) अमरुद
(C) चीकू
(D) केला
      
Answer : केला
Question. 5 - कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से नहीं निकलती है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 6 - बांसवाड़ा जिले को किस भौगोलिक उपनाम से जाना जाता है
(A) सौ द्वीपों का नगर
(B) पहाड़ों की नगरी
(C) राजस्थान का नागपुर
(D) झीलों की नगरी
      
Answer : सौ द्वीपों का नगर
Question. 7 - मानगढ़ धाम मेला कब आयोजित होता है
(A) कार्तिक पूर्णिमा
(B) माघ पूर्णिमा
(C) वैशाख पूर्णिमा
(D) मार्गशीर्ष पूर्णिमा
      
Answer : मार्गशीर्ष पूर्णिमा
Question. 8 - एकीकरण के समय बांसवाड़ा के शासक कौन थे
(A) महारावल जगमाल सिंह
(B) महारावल चंद्रवीर सिंह
(C) महारावल लक्ष्मण सिंह
(D) महारावल उमेद सिंह
      
Answer : महारावल चंद्रवीर सिंह
Question. 9 - बांसवाड़ा जिले का शुभंकर क्या है
(A) भेड़िया
(B) बालू
(C) जल पीपी
(D) मोर
      
Answer : जल पीपी
Question. 10 - निम्न में से किस जिले की सीमा बांसवाड़ा जिले को स्पर्श नहीं करती
(A) प्रतापगढ़
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उदयपुर
Question. 11 - निम्न में से बांसवाड़ा के किस शासक ने खानवा युद्ध में राणा सांगा की ओर से युद्ध किया था
(A) महारावल उदय सिंह
(B) महारावल लक्ष्मण सिंह
(C) महारावल पृथ्वी सिंह
(D) महारावल चंद्रवीर सिंह
      
Answer : महारावल उदय सिंह
Question. 12 - निम्न में से किस जल स्त्रोत का संबंध बांसवाड़ा से नहीं है
(A) माही बजाज सागर
(B) जाखम बांध
(C) कागजी पिकप बांध
(D) आनंद सागर झील
      
Answer : जाखम बांध
Question. 13 - निम्न में से कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है
(A) जाखम
(B) बनास
(C) माही
(D) चंबल
      
Answer : माही
Question. 14 - राजस्थान का दक्षिणतम बिंदु माना जाता है
(A) कटरा
(B) सिलाना
(C) हिंदूमलकोट
(D) बोरकुंड
      
Answer : बोरकुंड
Question. 15 - माही कंचन व माही दवल किस फसल का उपनाम है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) मक्का
      
Answer : मक्का
Question. 16 - राजस्थान की प्रथम महिला विधायक होने का गौरव प्राप्त है
(A) गायत्री देवी
(B) कमला बेनीवाल
(C) यशोदा देवी
(D) वसुंधरा राजे
      
Answer : यशोदा देवी
Question. 17 - राज्य का सबसे छोटा नगर माना जाता है
(A) किशनगढ़
(B) बांका शहर
(C) बोरखेड़ा
(D) सम
      
Answer : बोरखेड़ा
Question. 18 - माही नदी की कुल लंबाई कितनी मानी जाती है
(A) 480 किमी
(B) 190 किमी
(C) 100 किमी
(D) 576 किमी
      
Answer : 576 किमी
Question. 19 - आजादी के समय निम्न में से कौन सा ठिकाना नहीं था
(A) कुशलगढ़
(B) शाहपुरा
(C) लावा
(D) नीमराणा
      
Answer : शाहपुरा
Question. 20 - बांसवाड़ा जिले की सीमा किस राज्य के साथ नहीं लगती
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 21 - माही नदी के आसपास का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता है
(A) छप्पन का मैदान
(B) छप्पन की पहाड़ियां
(C) ऊपर माल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : छप्पन का मैदान
Question. 22 - कड़कनाथ योजना का संबंध है
(A) गाय
(B) मुर्गी
(C) बैल
(D) भैंस
      
Answer : मुर्गी
Question. 23 - निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र बांसवाड़ा जिले में नहीं है
(A) माही
(B) अन्ना
(C) शेरावत
(D) चंबल
      
Answer : चंबल
Question. 24 - अरथुना से संबंधित सत्य कथन नहीं है
(A) यहां मंडलेश्वर महादेव मंदिर स्थित
(B) यहां के जैन में बौद्ध मंदिर प्रसिद्ध
(C) यहां स्थित मंदिर पर मारो ने बनवाए
(D) वागड़ के परमाणुओं की प्रारंभिक राजधानी
      
Answer : यहां के जैन में बौद्ध मंदिर प्रसिद्ध
Question. 25 - त्रिपुरा सुंदरी माता किस जाति की कुलदेवी मानी जाती है
(A) पांचाल जाति
(B) सीरवी जाति
(C) खंगारोत जाति
(D) मेव जाति
      
Answer : पांचाल जाति
Question. 26 - बांसवाड़ा जिले के क्षेत्र के लिए कुमारी का खंड नाम किस में मिलता है
(A) भागवत पुराण
(B) शिव पुराण
(C) स्कंद पुराण
(D) विष्णु पुराण
      
Answer : स्कंद पुराण
Question. 27 - कलिंजरा के जैन मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है
(A) माही नदी
(B) हरण नदी
(C) गोमती नदी
(D) कोयल नदी
      
Answer : हरण नदी
Question. 28 - बांसवाड़ा जिले का प्रसिद्ध व्यंजन है
(A) मावा बाटी
(B) भुजिया
(C) गुलाब जामुन
(D) मावा कचोरी
      
Answer : मावा बाटी
Question. 29 - बांसवाड़ा जिले में किस खनिज के भंडार प्राप्त हुए हैं
(A) तांबा
(B) चांदी
(C) यूरेनियम
(D) हीरा
      
Answer : यूरेनियम
Question. 30 - बांसवाड़ा को किस नाम से जाना जाता है
(A) आदिवासियों को शहर
(B) आदिवासियों का कुंभ
(C) आदिवासियों को तीर्थ स्थल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : आदिवासियों को शहर
Question. 31 - सोना उत्खनन के कारण चर्चित रहा स्थल जो बांसवाड़ा जिले में स्थित हैं
(A) केसरपुरा
(B) देवगढ़
(C) आनंदपुर भूकिया
(D) कलिंजरा
      
Answer : आनंदपुर भूकिया
Question. 32 - कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित स्थल है
(A) कुशलगढ़
(B) घाटोल
(C) खेरवाड़ा
(D) बेणेश्वर
      
Answer : कुशलगढ़
Question. 33 - बांसवाड़ा में प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर कहां पर स्थित है
(A) आसोतरा
(B) छीज
(C) पुष्कर
(D) उपरोक्त सभी जगह
      
Answer : छीज