Rajasthan Prashashnik Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य का सर्वाधिक तहसिलों वाला जिला है-
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) गंगानर
(D) जयपुर
      
Question. 2 - राजस्थान में स्पीड पोस्ट सेवा की शुरूआत की गई-
(A) 1986
(B) 1984
(C) 1983
(D) 1987
      
Question. 3 - मुख्यमंत्री अपना त्याग-पत्र देता है-
(A) अपनी पार्टी के अध्यक्ष को
(B) राष्ट्रपति को
(C) राज्यपाल को
(D) विधानसभा के अध्यक्ष को
      
Question. 4 - राजस्थान से प्रथम अनुसूचित जाति की महिला लोकसभा सदस्य हैं-
(A) श्रीमती सुशीला बंगारू
(B) श्रीमती शारदा देवी
(C) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(D) श्रीमती उषा देवी मीणा
      
Question. 5 - राजस्थान की प्रथम महिला जिला प्रमुख थी-
(A) श्रीमती किशोरी देवी
(B) श्रीमती महीमादेवी
(C) जानकी देवी
(D) श्रीमती नगेन्द्र बाला
      
Question. 6 - वर्तमान में सबसे अधिक विधानसभा सीटें है-
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
      
Question. 7 - निक दृष्टि से निम्न में सबसे छोटी इकाई है -
(A) तहसील
(B) पंचायत समिति
(C) खण्ड
(D) जिला
      
Question. 8 - राज्य का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है -
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) सम्भागीय आयुक्त
(C) मुख्य सचिव
(D) आयूक्त
      
Question. 9 - राजस्थान में राज्यपाल पद का सृजन कब हुआ -
(A) 15 अगस्त 1951
(B) 26 जनवरी 1952
(C) 1 नवम्बर 1956
(D) 23 फरवरी 1950
      
Question. 10 - मुख्य सचिव का पद सृजित किया -
(A) लाॅर्ड विलियम बैटिंग ने
(B) लाॅर्ड केनिंग ने
(C) मेजर मुनरो ने
(D) लाॅर्ड वेलेजली ने