Barmer Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बाटाडू का कुँआ किस शासक द्वारा बनाया गया
(A) वेद नारायण पवार
(B) वीरमदेव
(C) गुलाब सिंह
(D) मल्लिनाथ जी
      
Answer : गुलाब सिंह
Question. 2 - राजस्थान का कौन सा स्थान इतिहास पुरातत्व और अध्यात्म की त्रिवेणी के नाम से जाना जाता है?
(A) नाकोडा
(B) देवगढ
(C) किराडू
(D) बैराठ
      
Answer : किराडू
Question. 3 - विश्व का प्रथम ब्रह्मा जी का मंदिर जो सावित्री जी के साथ स्थित है
(A) पुष्कर
(B) खेडब्रह्मा
(C) चौहटन
(D) आसोतरा
      
Answer : आसोतरा
Question. 4 - इंदिरा गांधी नहर का अंतिम छोर कहां तक है ?
(A) रामगढ़ - जैसलमेर
(B) गड़रारोड़ - बाडमेर
(C) पुंगल गांव - बीकानेर
(D) शाहगढ़ – बाड़मेर
      
Answer : गड़रारोड़ - बाडमेर
Question. 5 - सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित गोलाकार भाग कहलाता है
(A) छप्पन का मैदान
(B) छप्पन का डेल्टा
(C) छप्पन की पहाड़ियां
(D) छप्पन का सीना
      
Answer : छप्पन की पहाड़ियां
Question. 6 - मंगला - भाग्यम , शक्ति एवं ऐश्वर्या:
(A) अनुसूचित जाति की बालिकाओं के उत्थान के लिए तीन योजनाएं है ।
(B) बाड़मेर - सांचौर बेसिन में खोजे गये तेल क्षेत्र है ।
(C) तीन निजी क्षेत्र में स्थापित विश्वविद्यालय है।
(D) रामगढ़ बेसिन से प्राकृतिक गैस का उत्पादन करना है ।
      
Answer : बाड़मेर - सांचौर बेसिन में खोजे गये तेल क्षेत्र है ।
Question. 7 - प्रसिद्ध लोक देवता रामदेव जी का जन्म किस तहसील में हुआ ?
(A) शिव
(B) गिरल
(C) सातल
(D) रुणिचा
      
Answer : शिव
Question. 8 - जागती जोत व हाथ का हुजूर के लिए प्रसिद्ध स्थान है
(A) आसोतरा
(B) किराडू
(C) नाकोड़ा
(D) खेड़ा
      
Answer : नाकोड़ा
Question. 9 - मारवाड़ का लघु माउंट आबू नाम से विख्यात है
(A) सिवाना
(B) सुंदरी
(C) धोरीमन्ना
(D) पीपलूद
      
Answer : पीपलूद
Question. 10 - विरात्रा माता का मंदिर स्थित है
(A) बालोतरा
(B) चौहटन
(C) गडरा रोड
(D) किराडू
      
Answer : चौहटन
Question. 11 - नागणेची माता का मंदिर स्थित है
(A) नागाणा गांव
(B) कनाना गांव
(C) नींबूचाना
(D) झांसी
      
Answer : नागाणा गांव
Question. 12 - थार की लता नाम से प्रसिद्ध है
(A) रमाबाई
(B) मांगू देवी
(C) रंगा देवी
(D) रुकमा देवी
      
Answer : रुकमा देवी
Question. 13 - रानी भटियाणी का मेला भरता है
(A) गुड़ामालानी
(B) जसोल
(C) चौहटन
(D) खेड
      
Answer : जसोल
Question. 14 - मारवाड़ की राजाओं की शरण स्थली के नाम से कौन सी जगह प्रसिद्ध है ?
(A) कोटडा का किला
(B) जसोल दुर्ग
(C) सिवाना दुर्ग
(D) जोधपुर दुर्ग
      
Answer : सिवाना दुर्ग
Question. 15 - रानी रूपादे का मंदिर स्थित है
(A) माला जाल गांव
(B) तिलवाड़ा
(C) अत्तामा गांव
(D) जसोल
      
Answer : तिलवाड़ा
Question. 16 - किराडू के मंदिर किस शैली में बने हुए हैं
(A) महामारु शैली
(B) पंचायत
(C) नागर
(D) गुर्जर प्रतिहार
      
Answer : गुर्जर प्रतिहार
Question. 17 - खड़ ताल के जादूगर नाम से विख्यात है
(A) चांद खा
(B) सदीक खां
(C) मांगू खान
(D) विरम देव
      
Answer : सदीक खां
Question. 18 - लोक संत पीपा जी का मंदिर स्थित है
(A) हापा कोर्ट
(B) गागरोन
(C) टोडारायसिंह
(D) समदड़ी
      
Answer : समदड़ी
Question. 19 - पारादीप, दाहोज और तूतीकोरिन की तर्ज पर राज में किस स्थान पर नया पेट्रोलियम, केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन बनाया जाएगा
(A) तिलवाड़ा
(B) गिरल
(C) सिवाना
(D) पँचभद्रा
      
Answer : पँचभद्रा
Question. 20 - भोपा जनजाति की कुल देवी हैं
(A) चामुंडा माता
(B) विरात्रा माता
(C) नागणेची माता
(D) आई माता
      
Answer : विरात्रा माता
Question. 21 - राजस्थान की किस महिला को जानकी देवी बजाज पुरुस्कार मिला है
(A) भक्ति शर्मा
(B) अनिता भदेल
(C) अपूर्वी चन्देल
(D) रूमा देवी
      
Answer : रूमा देवी
Question. 22 - बाड़मेर का जनघनत्व हैं
(A) 17
(B) 56
(C) 92
(D) 118
      
Answer : 92
Question. 23 - रानी भटियाणी का प्रसिद्ध मेला लगता हैं
(A) चौहटन
(B) जसोल
(C) किराडू
(D) सिवाना
      
Answer : जसोल
Question. 24 - भारत में गोंद उत्पादन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र हैं
(A) नाकोड़ा
(B) पँचभद्रा
(C) चौहटन
(D) गिरल
      
Answer : चौहटन
Question. 25 - किसका प्राचीन नाम मेवानगर था
(A) किराडू
(B) सिवाना
(C) नाकोड़ा
(D) तिलवाड़ा
      
Answer : नाकोड़ा
Question. 26 - तेल क्षेत्र की खोज के लिए प्रसिद्ध स्थान है
(A) गिरल
(B) सिवाना
(C) पँचभद्रा
(D) शिव
      
Answer : शिव
Question. 27 - तिलवाड़ा का प्रसिद्ध पशु मेला किस माह में लगता हैं
(A) भाद्रपद
(B) श्रवण
(C) कार्तिक
(D) चैत्र
      
Answer : चैत्र
Question. 28 - बाड़मेर में बोली जाने वाली भाषा है
(A) धावड़ी
(B) जगरोति
(C) ढाती
(D) नागरचोल
      
Answer : ढाती
Question. 29 - नाकोड़ा जैन मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित हैं
(A) चपन्न की
(B) छप्पन की
(C) भाकरिया की
(D) हल्देश्वर की
      
Answer : भाकरिया की
Question. 30 - जसोल क्षेत्र जाना जाता हैं
(A) तेल के लिए
(B) खनन के लिए
(C) मन्दिरो के लिए
(D) कोयला खदान
      
Answer : मन्दिरो के लिए
Question. 31 - अजरख प्रिंट का रंग कैसा है
(A) लाल व हरा
(B) हरा व नीला
(C) नीला व लाल
(D) लाल व काला
      
Answer : नीला व लाल
Question. 32 - सुइयाँ मेला कब भरता है
(A) चैत्र अमावस्या
(B) माघ अमावस्या
(C) पोष अमावस्या
(D) फाल्गुन अमावस्या
      
Answer : पोष अमावस्या
Question. 33 - 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय रेलवे के कितने कर्मचारि शहीद हुए, जहाँ गडरा रोड़ का शहीद स्मारक हैं
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
      
Answer : 14
Question. 34 - नाकोड़ा के भैरव की स्थापना किसने की
(A) मालदेव
(B) वीरनारायण पवार
(C) आचार्य कीर्ति रत्न सूरी
(D) सभी
      
Answer : आचार्य कीर्ति रत्न सूरी
Question. 35 - लिग्नाइट कोयला मिलता है
(A) लीलाना
(B) गिरल
(C) कपूरडी, जालीपा
(D) सिवाना
      
Answer : कपूरडी, जालीपा
Question. 36 - मंगला-1 किस पंचायत क्षेत्र में तेल का भंडार है
(A) नाकोड़ा
(B) नागाणा
(C) गिरल
(D) पँचभद्रा
      
Answer : नागाणा
Question. 37 - छप्पन की पहाडि़यां जिन्हें नाकोड़ा पर्वत भी कहा जाता हैं किस जिले के सिवाना क्षेत्र में स्थित हैं
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 38 - मारवाड़ का लघु माउंट आबू कहलाने वाला हल्देश्वर महादेव तीर्थ ( पीपलूद गांव ) किस जिले में स्थित हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जालोर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 39 - राजस्थान की रूमा देवी किस जिले की हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जालोर
      
Answer : बाड़मेर