Bikaner Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बीकानेर की स्थापना 12 अप्रैल 1486 इसमें किसकी द्वारा की गई
(A) गंगा सिंह
(B) राव बिका
(C) राव नरा
(D) राव रायसिंह
      
Answer : राव बिका
Question. 2 - प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता है
(A) ढूंढाड
(B) हाडोती
(C) जांगल प्रदेश
(D) मत्स्य प्रदेश
      
Answer : जांगल प्रदेश
Question. 3 - बीकानेर के किस शासक ने गिरी सुमेल के युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता की थी
(A) राव जेतसी
(B) करण सिंह
(C) कल्याण मल
(D) राव बिका
      
Answer : कल्याण मल
Question. 4 - बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवन पर्यन्त सेवा की थी
(A) महाराजा रायसिंह
(B) अनूप सिंह
(C) कल्याण मल
(D) राव बिका
      
Answer : महाराजा रायसिंह
Question. 5 - ख्यातों के अनुसार रायसिंह को राजपूत आने का करण की उपाधि किसके द्वारा दी गई
(A) बिट्टू सुजा
(B) मुंशी देवी प्रसाद
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मुंशी देवी प्रसाद
Question. 6 - जूनागढ़ किले का निर्माणकर्ता किसे कहा जाता है
(A) महाराजा रायसिंह
(B) अनूप सिंह
(C) कल्याण मल
(D) राव बिका
      
Answer : महाराजा रायसिंह
Question. 7 - लालगढ़ पैलेस बीकानेर का निर्माण किसने करवाया
(A) राव बिका
(B) महाराजा गंगा सिंह
(C) राव कल्याणमल
(D) महाराजा लाल सिंह
      
Answer : महाराजा गंगा सिंह
Question. 8 - 1541 इ. के मारवाड़ के शासक मालदेव ने बीकानेर के किस शासक को पराजित कर बिकानेर पर अपना अधिकार कर लिया
(A) राव बिका
(B) राव जेतसी
(C) राव कल्याणमल
(D) महाराजा लाल सिंह
      
Answer : राव जेतसी
Question. 9 - बीकानेर का प्रथम शासक जिसने 1570 में नागौर दरबार में उपस्थित होकर अकबर की अधीनता स्वीकार की थी
(A) महाराजा रायसिंह
(B) महाराजा करण सिंह
(C) राव जेतसी
(D) राव कल्याणमल
      
Answer : राव कल्याणमल
Question. 10 - जूनागढ़ प्रशस्ति जूनागढ़ किले में किसके द्वारा स्थापित कर रही है
(A) महाराजा रायसिंह
(B) राव अनूप सिंह
(C) राव जेतसी
(D) राव कल्याणमल
      
Answer : महाराजा रायसिंह
Question. 11 - निम्न मे से रायसिंह की प्रशस्ति(1593 ई.) का रचयिता कौन है ?
(A) राव बीका
(B) जैन मुनि क्षेमरत्न
(C) रायसिंह
(D) जैन मुनि जैइता
      
Answer : जैन मुनि जैइता
Question. 12 - दूधवा खारा किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) पं . दीनदयाल
(B) चौधरी हनुमानसिंह
(C) लक्ष्मणदास स्वामी
(D) चौधरी हरदयाल
      
Answer : चौधरी हनुमानसिंह
Question. 13 - जयमल एवं पत्ता की गजारूढ़ मूर्तियाँ जूनागढ़ के किले में किसने लगवाई ?
(A) अकबर
(B) रामसिंह
(C) रायसिंह
(D) मानसिंह
      
Answer : रायसिंह
Question. 14 - 33 करोड़ देवी देवताओं के मंदिर की संज्ञा वाले बीकानेर के हेरम्भ गणपति मंदिर का निर्माण का श्रेय किसे दिया गया है
(A) रायसिंह
(B) अनूपसिंह
(C) कल्याणमल
(D) सरदार पटेल
      
Answer : अनूपसिंह
Question. 15 - जूनागढ़ किले कि जगह पूर्व में बीकाजी की टेकरी नामक लघु दुर्ग था, इसका निर्माण किसकी देखरेख में हुआ था
(A) सूरजसिंह
(B) रायसिंह
(C) लूणकरणसर
(D) कर्मचन्द
      
Answer : कर्मचन्द
Question. 16 - निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जोजोबा पालनटेशन परियोजना कहा है
(A) सोंठी
(B) झंझर
(C) रानेरी
(D) पुंगल
      
Answer : झंझर
Question. 17 - बीकानेर के नन्द किशोर आचार्य को दिसम्बर, 2019 में कौनसा सम्मान मिला है
(A) पत्रकारिता
(B) अर्जुन
(C) साहित्य
(D) सभी
      
Answer : अर्जुन
Question. 18 - पानी वाली बहनजी हैं, का सम्बंध किस जिले से है
(A) सुमन कुँमारी, बीकानेर
(B) विमला कौशिक, बीकानेर
(C) विमला देवी, जोधपुर
(D) प्रिया दत्त, बीकानेर
      
Answer : विमला कौशिक, बीकानेर
Question. 19 - बीकानेर में सती प्रथा एव जीवित समाधि पर रोक किसने लगाई थी
(A) डूंगरसिंह
(B) रायसिंह
(C) सरदार सिंह
(D) अनूपसिंह
      
Answer : सरदार सिंह
Question. 20 - बीकानेरी चित्रशैली का स्वर्णिम काल किसका रहा है
(A) सरदार सिंह
(B) कल्याण मल
(C) अनूपसिंह
(D) डूंगरसिंह
      
Answer : अनूपसिंह
Question. 21 - ऊंट की खाल पर स्वर्ण का चित्रण करने की कला कहलाती हैं
(A) मथेरण कला
(B) उस्ता कला
(C) थेवा कला
(D) सोनी लाल
      
Answer : उस्ता कला
Question. 22 - औरंगजेब द्वारा माही मरातिव और महाराजा की उपाधि किसे दी गई
(A) रायसिंह
(B) अनूपसिंह
(C) कल्याणमल
(D) सरदार पटेल
      
Answer : अनूपसिंह
Question. 23 - जाखड़ समाज के कुल देवता का कोनसा मन्दिर हैं
(A) लक्ष्मीनारायण
(B) करणीमाता
(C) बिग्गाजी
(D) भंडासुर
      
Answer : बिग्गाजी
Question. 24 - केंद्रीय ऊँट प्रजनन एव अनुसंधान केंद्र कैमल मिल्क डेयरी कहा है
(A) पलाना
(B) देशनोक
(C) जोहड़बीड़
(D) लूणकरणसर
      
Answer : जोहड़बीड़
Question. 25 - जूनागढ़ किले के कोनसे पोल पर रायसिंह प्रशस्ति लगी हुई हैं
(A) करनपोल
(B) भैरवपोल
(C) सुरजपोल
(D) मोतीपोल
      
Answer : सुरजपोल
Question. 26 - दानशीलता के कारण मुंशीदेवी प्रसाद ने किसे राजपूतानें के कर्ण की संज्ञा दी।
(A) रायसिंह
(B) अनूपसिंह
(C) महाराजा डूंगरसिंह
(D) बीकाजी
      
Answer : रायसिंह
Question. 27 - बीकानेरी भुजिया की शुरुआत किस महाराजा के काल में हुई थी
(A) रायसिंह
(B) अनूपसिंह
(C) महाराजा डूंगरसिंह
(D) बीकाजी
      
Answer : महाराजा डूंगरसिंह
Question. 28 - मथेरण कला किस जिले की प्रसिद्ध हैं
(A) चुरू
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) गंगानगर
      
Answer : बीकानेर
Question. 29 - खानवा के युद्ध में किस शाशक ने भाग लिया था
(A) रायसिंह
(B) अनूपसिंह
(C) कल्याणमल
(D) सरदार सिंह
      
Answer : कल्याणमल
Question. 30 - दूधवा खारा आंदोलन किस रियासत में चलाया गया था
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) कोटा
(D) बीकानेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 31 - लालगढ़ पैलेस के चित्रकार थे
(A) स्टीवन स्मिथ
(B) स्टीवन जैकब
(C) जर्मन मुलर
(D) कर्मचन्द
      
Answer : जर्मन मुलर
Question. 32 - राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्रीय उद्यानिकी अनुसन्धान केंद्र की स्थापना कब हुई
(A) 1990
(B) 1993
(C) 1995
(D) 2000
      
Answer : 1993
Question. 33 - प्रसिद्ध भाषा शास्त्री L.P. तैस्सीतोरी सर्वप्रथम किस जिले में आए थे
(A) चुरू
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 34 - बीकानेर नरेश रायसिंह के समय में कौनसे चित्रकार प्रमुख थे
(A) उस्ता अलीरजा व रामलाल
(B) रामलाल व हसन
(C) हसन व हामिद
(D) उस्ता अलीरजा व उस्ता हामिद रूकद्दीन
      
Answer : उस्ता अलीरजा व उस्ता हामिद रूकद्दीन
Question. 35 - किस मन्दिर के निर्माण के समय नीवों में नारियल एव देशी घी भरा गया था
(A) लक्ष्मीनारायण
(B) करणीमाता
(C) भांडासर जैन मंदिर
(D) बिग्गाजी मन्दिर
      
Answer : भांडासर जैन मंदिर
Question. 36 - नन्द किशोर आचार्य को अपनी किस काव्य के लिए साहित्य सम्मान मिला है
(A) जगतिजोत
(B) कर्मठ को
(C) छीलते हुए अपनो को
(D) उभरता हुआ समाज
      
Answer : छीलते हुए अपनो को
Question. 37 - महापिर का उर्स कहा लगता है
(A) कोलायत
(B) गजनेर
(C) देशनोक
(D) मुकाम
      
Answer : गजनेर
Question. 38 - किस मन्दिर को त्रिलोक दीपक मंदिर भी कहा जाता हैं
(A) लालगढ़ मन्दिर
(B) करणीमाता मन्दिर
(C) भांडासर जैन मंदिर
(D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर
      
Answer : भांडासर जैन मंदिर
Question. 39 - राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्रीय उद्यानिकी अनुसन्धान केंद्र को केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में कब क्रमोन्नत किया गया है
(A) 1995
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2003
      
Answer : 2000
Question. 40 - मुगलो का सर्वाधिक विश्वासपात्र नरेश कौन था
(A) कल्याणमल
(B) अनूपसिंह
(C) रायसिंह
(D) सरदार सिंह
      
Answer : रायसिंह
Question. 41 - CIAH कहा पर स्थित हैं
(A) लूणकरणसर
(B) कोलायत
(C) बीछवाल
(D) देशनोक
      
Answer : बीछवाल
Question. 42 - बीकानेर का क्षेत्रफल है
(A) 27,244वर्ग mm
(B) 27,244 वर्ग km
(C) 28,237 वर्ग km
(D) 30,247वर्ग km
      
Answer : 27,244 वर्ग km
Question. 43 - बीकानेर के किस शासक को जांगलधर बादशाह की उपाधि दी और किसने दी ?
(A) राव लूणकरण, अकबर
(B) महाराजा रायसिंह, जहांगीर
(C) महाराजा अनूप सिंह, शाहजहां
(D) महाराजा कर्ण सिंह, औरंगजेब
      
Answer : महाराजा कर्ण सिंह, औरंगजेब
Question. 44 - बीकानेर के राजा रायसिंह को 1593 ईसवी में किस अभियान पर भेजा गया ?
(A) थट्टा
(B) बंगाल
(C) दक्कन
(D) मेवाड़
      
Answer : थट्टा
Question. 45 - मुगल सम्राट जहांगीर (Jahangir) ने दलदम्मन की उपाधि बीकानेर के किस महाराजा को प्रदान की ?
(A) गज सिंह
(B) कर्ण सिंह
(C) जसवंत सिंह
(D) सरदार सिंह
      
Answer : गज सिंह
Question. 46 - अनूप सिंह के समय पहली बार गीता का राजस्थानी में अनुवाद किसने किया था ?
(A) अनूप सिंह
(B) आशाराम
(C) आनंद राम
(D) मनीराम
      
Answer : आनंद राम
Question. 47 - पहेबा/साहेबा का युद्ध 1541-42 मे किसके मध्य लड़ा गया
(A) मालदेव ओर कल्याण मल
(B) जैतसी ओर चन्द्रसेन
(C) जैतसी ओर मालदेव
(D) कल्याण मल ओर मालदेव
      
Answer : जैतसी ओर मालदेव
Question. 48 - राय सिंह के समय जूनागढ़ किले का वास्तुकार कोन था
(A) मंडन
(B) लालचंद
(C) कर्मचन्द
(D) देपाक
      
Answer : कर्मचन्द
Question. 49 - पृथ्वी राज राठौर ने वेली क्रिशन रुक्मणि की रचना किस भाषा में की
(A) डिंगल
(B) पिंगल
(C) डिंगल पिंगल दोनो
(D) कोई नही
      
Answer : डिंगल पिंगल दोनो
Question. 50 - मांड गायिका अल्ला जिल्ला बाई को आश्रय किसने प्रदान किया
(A) कर्णसिंह
(B) डूंगर सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) अनूप सिंह
      
Answer : गंगा सिंह