Ajmer Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तिलपट्टी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) टॉडगढ़
(B) किशनगढ़
(C) रामसर
(D) ब्यावर
      
Answer : ब्यावर
Question. 2 - अजमेर जिला दर्शन राजपूताना की कुंजी , राजस्थान का जिब्राल्टर किस जिले को कहते हैं
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) टोंक
      
Answer : अजमेर
Question. 3 - अजमेर राजस्थान की सबसे प्राचीन नगर परिषद है यह कब की है ?
(A) 1891-92
(B) 1871-72
(C) 1994-95
(D) 1761-62
      
Answer : 1891-92
Question. 4 - अजमेर में आना सागर झील का निर्माण किसने करवाया ?
(A) वासुदेव
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(D) अर्णोराज चौहान
      
Answer : अर्णोराज चौहान
Question. 5 - श्री कृष्णा मिल्स ब्यावर की स्थापना कब हुई
(A) 1894
(B) 1881
(C) 1889
(D) 1879
      
Answer : 1889
Question. 6 - बकरी विकास व चारा अनुसंधान केंद्र अजमेर में किस स्थान पर स्थित है?
(A) सलेमाबाद
(B) रामसर
(C) ब्यावर
(D) पुष्कर
      
Answer : रामसर
Question. 7 - अजमेर में सरस्वती देवी मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(A) विग्रहराज चतुर्थ
(B) विक्रमादित्य
(C) जहांगीर
(D) अर्णोराज चौहान
      
Answer : विग्रहराज चतुर्थ
Question. 8 - अजमेर के अड़ाई दिन का झोपड़ा दिन के झोपड़े का निर्माण किस इमारत को तोड़कर किया गया ?
(A) ब्रह्मा जी मंदिर
(B) करणी माता मंदिर
(C) सरस्वती मंदिर
(D) किराडू प्राचीन मंदिर
      
Answer : सरस्वती मंदिर
Question. 9 - पुष्कर का रंगनाथ जी का मंदिर किस शैली में बना है ?
(A) नागर शैली
(B) मुस्लिम शैली
(C) पंचायतन शैली
(D) द्रविड़ शैली
      
Answer : द्रविड़ शैली
Question. 10 - शिक्षा से संबंधित केस अभियान की शुरुआत अजमेर से की गई
(A) संपूर्ण साक्षरता अभियान
(B) मिशन साक्षरता
(C) भी आगे बढ़े सभी पढ़े
(D) साक्षरता बढ़ाओ
      
Answer : संपूर्ण साक्षरता अभियान
Question. 11 - राजस्थान सबसे पहला 1857 की क्रांति का शुरुआत किस स्थान से हुई ?
(A) नीमच
(B) ब्यावर
(C) अजमेर
(D) नसीराबाद
      
Answer : नसीराबाद
Question. 12 - लॉर्ड मेयो कॉलेज में प्रवेश लेने वाले प्रथम छात्र थे ?
(A) बने सिंह
(B) भगत सिंह
(C) मंगल सिंह
(D) शेर सिंह
      
Answer : मंगल सिंह
Question. 13 - पुष्कर झील का आकार कैसा है
(A) गोल
(B) अर्द्ध चंद्राकार
(C) चंद्राकार
(D) आयताकार
      
Answer : अर्द्ध चंद्राकार
Question. 14 - फलकु बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है ?
(A) चरी नृत्य
(B) गवरी नृत्य
(C) गेर नृत्य
(D) बम नृत्य
      
Answer : चरी नृत्य
Question. 15 - अकाल राहत कार्य के अंतर्गत अजमेर में किस झील का निर्माण करवाया गया ?
(A) आनासागर
(B) फायसागर
(C) पुष्कर
(D) सांभर
      
Answer : फायसागर
Question. 16 - 17 शताब्दी में शाहजहां के सेनापति राजपूत विट्ठलदास द्वारा किस किले की मरम्मत करवाई गई ?
(A) अकबर का किला
(B) टॉडगढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ दुर्ग
(D) नाहरगढ़ दुर्ग
      
Answer : तारागढ़ दुर्ग
Question. 17 - सोनी जी की नसिया के नाम से प्रसिद्ध अजमेर में सिद्धकुट किसके द्वारा बनवाया गया ?
(A) सावंत सिंह
(B) मूलचंद सोनी
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) राव कुंभा
      
Answer : मूलचंद सोनी
Question. 18 - देश का पहला राष्ट्रीय बीज मसाला केंद्र कहां स्थापित किया गया
(A) रामसर
(B) पुष्कर
(C) तबीजी
(D) नसीराबाद
      
Answer : तबीजी
Question. 19 - राजस्थान की सबसे बड़ी संगमरमर की मंडी स्थित है
(A) किशनगढ़
(B) पुष्कर
(C) रसूलाबाद
(D) सलेमाबाद
      
Answer : किशनगढ़
Question. 20 - नो ग्रहों का मंदिर स्थित है
(A) पुष्कर
(B) किशनगढ़
(C) मसूदा
(D) सलेमाबाद
      
Answer : किशनगढ़
Question. 21 - पुष्कर निवासी रामकिशन सोलंकी किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) चित्रकला का जादूगर
(B) बापन का जादूगर
(C) रेल वाला बाबा
(D) नगाड़े का जादूगर
      
Answer : नगाड़े का जादूगर
Question. 22 - पुष्कर मेला किस तिथि में संपन्न होता है ?
(A) कार्तिक पूर्णिमा
(B) कार्तिक अमावस्या
(C) फाल्गुन पूर्णिमा
(D) चैत्र पूर्णिमा
      
Answer : कार्तिक पूर्णिमा
Question. 23 - सामाजिक कार्य एवं शोध केंद्र कहां स्थित है ?
(A) तिलोनिया
(B) पुष्कर
(C) रामसर
(D) जेठाना
      
Answer : तिलोनिया
Question. 24 - राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम के अधीन आहार पशु आहार संयंत्र में संबंधित स्थान है?
(A) तिलोनिया
(B) भिनाय
(C) ब्यावर
(D) तबीजी
      
Answer : तबीजी
Question. 25 - 1993 में उत्तर भारत का प्रथम संपूर्ण साक्षर जिला कौनसा बना था ?
(A) अजमेर जिला
(B) गंगानगर जिला
(C) उदयपुर जिला
(D) बीकानेर जिला
      
Answer : अजमेर जिला
Question. 26 - राज्य का पहला एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर जिले में
(B) अजमेर जिले में
(C) बीकानेर जिले में
(D) गंगानगर जिले में
      
Answer : अजमेर जिले में
Question. 27 - राजस्थान में सहकारिता का उदय सबसे पहले अजमेर में कब हुआ था ?
(A) 1890
(B) 1904
(C) 1910
(D) 1915
      
Answer : 1904
Question. 28 - सावित्री जी का मंदिर रंगनाथ जी का मंदिर बैकुंठ नाथ जी का मंदिर अजमेर के निकट किस स्थान पर स्थित है ?
(A) पुष्कर
(B) तारागढ़ दुर्ग
(C) मेयो कॉलेज
(D) सोनिजी की नसियां
      
Answer : पुष्कर
Question. 29 - अजमेर ब्यावर के निकट किस स्थान पर जहां लोक देवता तेजाजी को नाग ने डसा था ?
(A) अजासर
(B) सैंदरिया
(C) अनोप नगर
(D) अंजनी सर
      
Answer : सैंदरिया
Question. 30 - अजमेर में पाए जाने वाला सर्वाधिक खनिज कौन सा है?
(A) सीसा जस्ता
(B) फेल्सपार
(C) मैग्नेटाइट
(D) एलुमिनियम
      
Answer : मैग्नेटाइट
Question. 31 - हिंदुस्तान मशीन टूल्स की स्थापना किसके सहयोग से की गई ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) अफ्रिका
(D) चेकोस्लोवाकिया
      
Answer : चेकोस्लोवाकिया
Question. 32 - चरी नृत्य क्षेत्र में संबंधित है ?
(A) नसीराबाद
(B) ब्यावर
(C) सलेमाबाद
(D) किशनगढ़
      
Answer : किशनगढ़
Question. 33 - मेयो कॉलेज की योजना के जनक कौन थे
(A) रामसिंह द्वितीय
(B) कर्नल वॉल्टर
(C) ओलिवर सैंट जॉन
(D) प्रिंस ऑफ वेल्स
      
Answer : कर्नल वॉल्टर
Question. 34 - किस समाचार पत्र में शरणार्थी समस्या को प्रमुख रूप से उठाया ?
(A) नवीन राजस्थान
(B) न्वज्योति
(C) राजस्थान
(D) आणी बाण
      
Answer : न्वज्योति
Question. 35 - किस खेल में बढ़ावा देने के लिए अजमेर में राज्य का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान स्थापित किया गया ?
(A) बास्केटबॉल
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
      
Answer : हॉकी
Question. 36 - किस ग्रंथ के अनुसार तारागढ़ दुर्ग भारत का प्रथम गिरी दुर्ग हैं ?
(A) मुनिस अल अख्वाह
(B) गजल असरार
(C) खज़ाइन उल फुतह
(D) अखबार-उल-अखयार
      
Answer : अखबार-उल-अखयार
Question. 37 - बीरबल नृत्य का संबंध है
(A) ढाई दिन की झोपड़ा
(B) बादशाह का मेला
(C) ख्वाजा चिश्ती की दरगाह
(D) पुष्कर का मेला
      
Answer : बादशाह का मेला
Question. 38 - ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में पर कितने रुपए का डाक टिकट जारी किया गया था
(A) 5 Rs
(B) 10 Rs
(C) 20 Rs
(D) 2 Rs
      
Answer : 20 Rs
Question. 39 - सिखों की रानी किसे कहा जाता है
(A) सोमल नदी को
(B) पुष्कर झील को
(C) लूनी नदी को
(D) आना सागर झील को
      
Answer : सोमल नदी को
Question. 40 - पुष्कर झील के किनारे निम्नलिखित में से स्थित नहीं है ?
(A) मान महल
(B) गांधी घाट
(C) मैडम मेरी
(D) मुस्लिम घाट
      
Answer : मुस्लिम घाट
Question. 41 - प्रदेश में पहला मेगा फूड पार्क का विकास किया जा रहा है
(A) सलेमाबाद
(B) रूपनगढ़
(C) सरवाड
(D) नसीराबाद
      
Answer : रूपनगढ़
Question. 42 - प्राचीन काल में परमारो की राजधानी कौन सा क्षेत्र का है
(A) दौराई
(B) किशनगढ़
(C) सलेमाबाद
(D) अराई
      
Answer : अराई
Question. 43 - राज्य के कालबेलिया समाज की प्रथम अध्यक्ष कौन थी
(A) विमला
(B) गुलाबो
(C) अरुणा राय
(D) पंडित दुर्गा
      
Answer : गुलाबो
Question. 44 - ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में छोटी देग का निर्माण किसने करवाया ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जय सिंह
(D) जहांगीर
      
Answer : जहांगीर
Question. 45 - राजस्थान का सबसे रंगीन मेला व मेवाड़ का सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?
(A) बाणगंगा का मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) बादशाह मेला
(D) चारभुजा का मेला
      
Answer : पुष्कर मेला
Question. 46 - पुष्कर झील के अधिकांश घाटों का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(A) नाहर राम परिहार
(B) जहांगीर
(C) विग्रहराज चतुर्थ
(D) अजय पाल
      
Answer : नाहर राम परिहार
Question. 47 - लॉर्ड मेयो कॉलेज की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1860
(B) 1870
(C) 1875
(D) 1890
      
Answer : 1875