Swatantrata Andolan Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया?
(A) खुदीराम बोस
(B) सुभास चन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) भगत सिंह
      
Answer : भगत सिंह
Question. 2 - निम्नलिखित में से कोन भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल नही था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) बी.आर.अम्बेडकर
      
Answer : बी.आर.अम्बेडकर
Question. 3 - भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कोन थे?
(A) जे.बी.कृपलानी
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) सरदार पटेल
      
Answer : जे.बी.कृपलानी
Question. 4 - भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था?
(A) लार्ड माउंटबेटन
(B) सर सिरिल रेड्किलफ़
(C) लारेंस
(D) स्टेफर्ड क्रिप्स
      
Answer : सर सिरिल रेड्किलफ़
Question. 5 - महात्मा गांधी ने हिन्द स्वराज की रचना की थी जब वे?
(A) इंग्लेंड से भारत जहाज से यात्रा कर रहे थे
(B) साबरमती आश्रम में थे
(C) जहाज से इंग्लेड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
(D) चम्पारण आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे
      
Answer : जहाज से इंग्लेड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
Question. 6 - इंडियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी?
(A) एस.एन. बनर्जी
(B) .आर.दास
(C) महात्मा गांधी
(D) चन्द्रशेखर आजाद
      
Answer : एस.एन. बनर्जी
Question. 7 - दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था?
(A) नवजीवन
(B) इन्डियन ओपिनियन
(C) हरिजन
(D) अफ्रीकन न्यूज
      
Answer : इन्डियन ओपिनियन
Question. 8 - सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधी जी ने किसके साथ समझोते पर हस्ताक्षर किये?
(A) लार्ड इरविन
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड डलहोजी
(D) लार्ड एमरी
      
Answer : लार्ड इरविन
Question. 9 - वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कोन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी.आर.अम्बेडकर
(C) जगजीवन राम
(D) विनोबा भावे
      
Answer : महात्मा गांधी
Question. 10 - कहा 21 जून अक्टूम्बर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी?
(A) सिंगापुर
(B) रंगून
(C) जकार्ता
(D) बेंकोक
      
Answer : सिंगापुर