Swatantrata Andolan Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जालियावाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कोन था?
(A) लार्ड कैनिग
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड एमरी
      
Answer : लार्ड चेम्सफोर्ड
Question. 2 - कोनसी पुस्तक जवाहरलाल नेहरु द्वारा लिखी गई है?
(A) ए पैसेज टू इंडिया
(B) माई एक्सपेरीमेंट विथ टूथ
(C) इन्डिया विन्स फ्रीडम
(D) डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया
      
Answer : डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया
Question. 3 - नेहरु रिपोर्ट को अंतिम रूप से अगस्त 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) मोतीलाल नेहरु
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. अंसारी
(D) जवाहरलाल नेहरु
      
Answer : डॉ. अंसारी
Question. 4 - 1923 में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरु ने कहा स्वराज पार्टी की स्थापना की थी?
(A) इलाहाबाद
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 5 - ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की की उनकी मंशा भारत में धीरे धीरे एक उतरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा?
(A) रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
(B) भारत सरकार कानून 1858
(C) क्रिप्स मिशन 1942
(D) अगस्त 1917 घोषणा
      
Answer : अगस्त 1917 घोषणा
Question. 6 - चोरी-चोरा नामक प्रशिद्ध स्थल कहा है?
(A) गोरखपुर
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
      
Answer : गोरखपुर
Question. 7 - किसने कहा मध्य रात्री के टकोर पर जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 8 - Who lives if india dies किसकी उक्ति है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 9 - भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कोन था?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड लिनलिथगो
(C) लार्ड डलहोजी
(D) लार्ड पामस्टर्न
      
Answer : लार्ड लिनलिथगो
Question. 10 - गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
      
Answer : एक बार