Swatantrata Andolan Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी?
(A) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू टेलर
(B) सर जान के
(C) सर जॉन लोरेन्स
(D) टी.आर. होम्स
      
Answer : जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू टेलर
Question. 2 - 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(A) लार्ड कैनिग
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) लार्ड डलहोजी
(D) लार्ड डलहोजी
      
Answer : लार्ड कैनिग
Question. 3 - गडकरी विद्रोह का केंद्र था?
(A) बिहारशरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट
      
Answer : कोल्हापुर
Question. 4 - 1857 की बरेली विद्रोह का नेता कोन था?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुवर सिंह
(C) मोलवी अहमदुल्ला शाह
(D) बिरजिस कादिर
      
Answer : खान बहादुर खान
Question. 5 - आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नही लिया?
(A) तात्या टोपे
(B) लक्ष्मीबाई
(C) बहादुरशाह जफर II
(D) भगत सिंह
      
Answer : भगत सिंह
Question. 6 - निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रजो से संघर्ष किया?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) शहादत खान
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
      
Answer : शहादत खान
Question. 7 - भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण थे?
(A) लार्ड डलहोजी की हडप निति
(B) अंग्रेजो का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
(C) सैनिक असंतोष
(D) भारत का आर्थिक शोषण
      
Answer : अंग्रेजो का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
Question. 8 - 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) नाना साहेब
(C) बालाजी राव
(D) रामचन्द्र पांडुरंग
      
Answer : रामचन्द्र पांडुरंग
Question. 9 - किस इतिहासकार ने लिखा तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था?
(A) आर.सी. मजुमदार
(B) एस.एन सेन
(C) वी.डी. सावरकर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : आर.सी. मजुमदार
Question. 10 - मेरठ ने विद्रोह आरम्भ हुआ?
(A) 10 मई 1857
(B) 4 जून 1857
(C) 11 मई 1857
(D) 3 जुलाई 1857
      
Answer : 10 मई 1857