Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनंदमठ में किस विद्रोह को कथा की आधारभूमि बनाया?
(A) सन्यासी विद्रोह
(B) पागलपंथी विद्रोह
(C) नील विद्रोह
(D) पावना विद्रोह
      
Answer : सन्यासी विद्रोह
Question. 2 - 1836-40 के दोरान मालाबार में जान्मी के विरुद्ध मोपिल्लो के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) सैयद अली व उसका पुत्र फजल अली
(B) दिगम्बर विश्वास व विष्णु विश्वास
(C) मजनूशाह व चिराग अली शाह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सैयद अली व उसका पुत्र फजल अली
Question. 3 - दक्कन के दंगे जो की साहुकारो के शोषण के विरुद्ध किसानो के असंतोष की अभिव्यक्ति थे, कब आरम्भ हुआ?
(A) 1872
(B) 1875
(C) 1879
(D) 1899
      
Answer : 1875
Question. 4 - महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फडके का विद्रोह कब हुआ?
(A) 1881
(B) 1870
(C) 1879
(D) 1867
      
Answer : 1879
Question. 5 - विशुद्ध गांधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था?
(A) टाना भगत आन्दोलन
(B) चंपारण का नील आन्दोलन
(C) गुजरात का खेडा सत्याग्रह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : टाना भगत आन्दोलन
Question. 6 - महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाया गया चम्पारण का नील सत्याग्रह था
(A) नील उत्पादक कृषको द्वारा तिनकठिया
(B) किसानो द्वारा साहुकारो के विरुद्ध
(C) मिल मजदूरो द्वारा मिल मालिको के विरुद्ध
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : नील उत्पादक कृषको द्वारा तिनकठिया
Question. 7 - महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाया गया चम्पारण का नील सत्याग्रह था
(A) नील उत्पादक कृषको द्वारा तिनकठिया
(B) किसानो द्वारा साहुकारो के विरुद्ध
(C) मिल मजदूरो द्वारा मिल मालिको के विरुद्ध
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : नील उत्पादक कृषको द्वारा तिनकठिया
Question. 8 - महात्मा गांधी को नील उत्पादक किसानो की दुर्दशा को देखने हेतु चम्पारण आने का आमत्रण किसने दिया था?
(A) राज कुमार शुक्ल
(B) मजहरुल हक
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) ब्रज किशोर प्रसाद
      
Answer : राज कुमार शुक्ल
Question. 9 - 1918 में गुजरात के खेडा सत्याग्रह के सम्बन्ध नेता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) इन्दुलाल याज्ञिक
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 10 - अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ?
(A) 1936
(B) 1938
(C) 1967
(D) 1999
      
Answer : 1936