Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अक्टूबर 1920 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकंद में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया थे
(A) एच. के. सरकार
(B) पी.सी. जोशी
(C) एम्. सी. छागला
(D) एम्.एन. राय
      
Answer : एम्.एन. राय
Question. 2 - निम्न में से कोन फरवरी 1918 में स्थापित यु. पी. किसान सभा की स्थापना से सम्बन्ध नही था?
(A) इन्द्र नारायण द्विवेदी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) गोरी शंकर मिश्र
(D) मदन मोहन मालवीय
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 3 - वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किये जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के सम्पर्क में आये?
(A) कुका
(B) खासी
(C) कुकी
(D) गांरो
      
Answer : खासी
Question. 4 - भील सेवा मंडल की स्थापना किसने की?
(A) अमृतलाल विट्ठल्दास
(B) महात्मा गांधी
(C) सी. ऍफ़. एन्द्युज
(D) विनोबा भावे
      
Answer : अमृतलाल विट्ठल्दास
Question. 5 - अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1935
(B) 1989
(C) 1950
(D) 1955
      
Answer : 1955
Question. 6 - आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है?
(A) एम्. जी. रानाडे
(B) बी.आर.अम्बेडकर
(C) बी.एन.राव
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : बी.आर.अम्बेडकर
Question. 7 - महाराष्ट्र के एक महार परिवार से सबंध रखने वाले बी.आर.अम्बेडकर का जन्म वस्तुतः कहा हुआ था जहा उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे
(A) महू छावनी, मध्य प्रदेश
(B) सुरत , गुजरात
(C) कलादी, केरल
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : महू छावनी, मध्य प्रदेश
Question. 8 - बी.आर.अम्बेडकर की पढाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया?
(A) बड़ोदा के महाराज ने
(B) जूनागढ़ के नवाब ने
(C) मैसूर के महाराज ने
(D) नाभा के महाराज ने
      
Answer : बड़ोदा के महाराज ने
Question. 9 - सितम्बर 1932 में पुना समझोता महात्मा गांधी व किनके बीच हुआ था?
(A) बी.आर.अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) इरविन
(D) तेज बहादुर प्रताप
      
Answer : बी.आर.अम्बेडकर
Question. 10 - जेलियागसांग आन्दोलन का नेतृत्व करने वाली गोडीनलियु को किसने नागाओ की रानी की उपाधि दी?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) अब्दुल कलाम आजाद
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु