Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उलगुलान किससे जुड़ा था?
(A) संथाल
(B) कच्छा नागा
(C) कोल
(D) बिरसा मुण्डा
      
Answer : संथाल
Question. 2 - खैरवार आदिवासी आन्दोलन कब हुआ?
(A) 1874 में
(B) 1860 में
(C) 1865 में
(D) 1870 में
      
Answer : 1874 में
Question. 3 - मोपला आन्दोलन कहा हुआ था?
(A) तेलंगाना
(B) मालाबार
(C) मराठवाडा
(D) विदर्भ
      
Answer : मालाबार
Question. 4 - गुलामगिरी का लेखक कोन था?
(A) अम्बेडकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) पेरियार
      
Answer : ज्योतिबा फुले
Question. 5 - पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था?
(A) भीलो का
(B) गारो का
(C) गोंडो का
(D) कोलियो का
      
Answer : no Answer
Question. 6 - कोनसी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
(A) भील विद्रोह
(B) कोल विद्रोह
(C) रम्पा विद्रोह
(D) संथाल विद्रोह
      
Answer : no Answer
Question. 7 - नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले हिन्दू पेट्रीयाट के संपादक थे?
(A) हेम चन्द्राकर
(B) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(C) दीनबन्धु मित्र
(D) दिगम्बर विश्वास
      
Answer : हरिश्चन्द्र मुखर्जी
Question. 8 - वर्ष 1925 में मद्रास में आत्म-सम्मान आन्दोलन चलाने वाले ई.वी. रामास्वामी नायकर का लोकप्रिय नाम है?
(A) पेरियार
(B) नानू आसन
(C) अन्ना
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पेरियार
Question. 9 - जस्टिस पार्टी आन्दोलन, मद्रास से कोन सम्बन्धित नही है?
(A) सी. एन. मुदालियर
(B) टी. एम्. नायर
(C) पी. त्यागराज चेट्टी
(D) ज्योतिबा फुले
      
Answer : ज्योतिबा फुले
Question. 10 - द्रविड़ कड़गम के संस्थापक थे?
(A) अन्नादुरे
(B) सी. एन. मुदालियर
(C) टी.एम्. नायर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अन्नादुरे