Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वर्ष 1914 में बम्बई में सेवा समिति ब्वाय स्काउन्ट्स एसोसियशन की स्थापना किसने की?
(A) श्रीराम वाजपेयी
(B) कर्नल एच.सी. आलकोट
(C) मेडम कामा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : श्रीराम वाजपेयी
Question. 2 - 1920-25 के दोरान चले अकाली आन्दोलन / गुरुद्वारा सुधार आन्दोलन के नेता थे?
(A) करतार सिंह
(B) बाबा खड्ग सिंह
(C) मास्टर तारा सिंह
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 3 - सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1925
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1945
      
Answer : 1925
Question. 4 - अल हिलाल एवं अल बगल जर्नल के संपादक थे?
(A) सैयद अहमद खां
(B) शिब्ली नोमानी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अबुल कलाम आजाद
Question. 5 - किस आन्दोलन के नेता अपने को हजरत मुहम्मद के बराबर मानते थे, और स्वयं को मसीह-उल-मौउद कहते थे?
(A) अहमदिया आन्दोलन
(B) वहाबी आन्दोलन
(C) तायुनी आन्दोलन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अहमदिया आन्दोलन
Question. 6 - रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था?
(A) गदाधर चटोपाध्याय
(B) गोरांग महाप्रभु
(C) नरेन्द्रनाथ दत्त
(D) निमाई पंडित
      
Answer : गदाधर चटोपाध्याय
Question. 7 - रामकृष्ण परमहंस का जन्म स्थान था?
(A) क्मारपुकुर गाँव हुगली जिला
(B) नदिया जिला
(C) वर्दवान जिला
(D) 24 परगना
      
Answer : क्मारपुकुर गाँव हुगली जिला
Question. 8 - रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहा स्थित है?
(A) वेलुर
(B) वेल्लोर
(C) वेल्लारी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वेलुर
Question. 9 - किस धर्म सुधारक की मृत्यु ग्रेट ब्रिटेन के ब्रिस्टल में हुई?
(A) राजा राममोहन राय
(B) विवेकानंद
(C) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(D) स्वामी दयानंद
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 10 - पश्चिमी भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
(A) एम्. जी. रानाडे
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : एम्. जी. रानाडे