Rajasthan Prashashnik Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कौनसी विधानसभा को भंग कर राज्य में प्रथम बार मध्यावधि चुनाव करवाये गये-
(A) आठवीं
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) पांचवी
      
Answer : छठी
Question. 2 - राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे-
(A) श्री जयनारायण व्यास
(B) श्री जयनारायण व्यास
(C) श्री मोहनलाल सुखाडि़या
(D) श्री टीकाराम पालीवाल
      
Answer : श्री टीकाराम पालीवाल
Question. 3 - राजस्थान को अवांटित राज्यसभा सीटों की संख्या है-
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 8
      
Answer : 10
Question. 4 - प्रथम राज्य विधानसभा चुनावों के समय राजस्थान के राजप्रमुख थे-
(A) महाराणा भूपाल सिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) महाराजा जय सिंह
(D) महाराजा सवाई मानसिंह
      
Answer : महाराजा सवाई मानसिंह
Question. 5 - स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बने-
(A) उक्त में से कोई नहीं
(B) सवाई मानसिंह
(C) श्री हीरालाल शास्त्री
(D) श्री जयनारायण व्यास
      
Answer : श्री हीरालाल शास्त्री
Question. 6 - राजस्थान में लोक सभा सिटों की संख्या है -
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) 20
      
Answer : 25
Question. 7 - राज्यपाल की नियुक्ति करता है -
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 8 - भारत के पहले मुख्य सचिव थे-
(A) मेजर शावर्स
(B) सर चाल्र्स वुड
(C) मेजर मुनरो
(D) जाॅर्ज हिलेरी बालो
      
Answer : जाॅर्ज हिलेरी बालो
Question. 9 - राज्य सरकार और जिले के बीच समन्वय कार्य करता है-
(A) राजकोष अधिकारी
(B) जिलाधीश
(C) उप तहसीलदार
(D) तहसीलदार
      
Answer : जिलाधीश
Question. 10 - मुगलकाल में जिला कहलाता था-
(A) सरकार
(B) परगना
(C) विषय
(D) सुबा
      
Answer : सरकार