Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?
(A) कुलीन जमीदार
(B) नवीन धनाढ्य व्यापारी
(C) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
(D) शिक्षित मुसलमान
      
Answer : शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
Question. 2 - अलीगढ आन्दोलन का उद्देश्य था?
(A) भारतीय इस्लाम का उदारीकरण व धार्मिक पुनर्व्याख्या
(B) समाज सुधार व आधुनिक शिक्षा के जरिये भारतीय मुसलमानों का आधुनिकीकरण
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 3 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का समर्थन एवं ब्रिटिश पक्षधर अलीगढ आन्दोलन का विरोध करने वाला आन्दोलन था?
(A) देवबंद आन्दोलन
(B) अहल-ए-हदीस
(C) अहल-ए-कुरान
(D) बरेबली
      
Answer : देवबंद आन्दोलन
Question. 4 - 20वी सदी के आरम्भिक दशक में आरम्भ होने वाला आन्दोलन था?
(A) वहाबी
(B) देवबंद
(C) अलीगढ
(D) अहरार
      
Answer : अहरार
Question. 5 - निम्न में से कोन फेबियन आन्दोलन का प्रस्तावक था?
(A) एनी बेसेंट
(B) ए. ओ. ह्युम
(C) माइकेल मधुसुदन दत्त
(D) आर. पाम दत्त
      
Answer : एनी बेसेंट
Question. 6 - एम्. सी. शितलवाड ,वी. एन. राव तथा अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे?
(A) स्वराज पार्टी के
(B) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के
(C) मद्रास लेबर यूनियन के
(D) सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसायटी के
      
Answer : मद्रास लेबर यूनियन के
Question. 7 - अहमदिया / कादियानी आन्दोलन किसने आरम्भ किया था?
(A) मिर्जा गुलाम अहनद
(B) सर सैयद अहमद
(C) रशीद अहमद
(D) हुसैन अहमद
      
Answer : मिर्जा गुलाम अहनद
Question. 8 - कुका आन्दोलन के नेता थे?
(A) भगत जवाहरमल
(B) भाई बालक सिंह
(C) बाबा राम सिंह कुका
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 9 - वर्ष 1870 में कलकता में भारतीय सुधार संघ की स्थापना किसने की?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) राधाकांत देव
(C) राजा राममोहन राय
(D) रविन्द्रनाथ टेगोर
      
Answer : केशवचन्द्र सेन
Question. 10 - वर्ष 1905 में मुंबई में भारत सेवक समाज की स्थापना किसने की?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
      
Answer : गोपाल कृष्ण गोखले