Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किन मुद्दों पर विवाद होने के चलते 1866 में ब्रह्मा समाज का विभाजन हो गया तथा केशवचन्द्र सेन ने भारतीय ब्रह्मा समाज या नव विधान की स्थापना की?
(A) सामाजिक सुधार विशेषत जाति प्रथा सम्बन्धी सुधार
(B) हिन्दुवाद एवं ब्रह्मा समाज में सम्बन्ध
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 2 - देवबंद आन्दोलन से जुड़े उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A) अबूल कलाम आजाद
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) चिराग अली
      
Answer : अबूल कलाम आजाद
Question. 3 - शारदामणि कोन थी?
(A) राजा राममोहन राय की पत्नी
(B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(C) विवेकानंद की माँ
(D) केशवचन्द्र सेन की पुत्री
      
Answer : राजा राममोहन राय की पत्नी
Question. 4 - राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्मा समाज की स्थापना की गई?
(A) 1816
(B) 1820
(C) 1825
(D) 1828
      
Answer : 1828
Question. 5 - कुका आन्दोलन को किसने सगठित किया?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
      
Answer : गुरु राम सिंह
Question. 6 - दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है?
(A) ब्रह्मा समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) बहुजन समाज
      
Answer : आर्य समाज
Question. 7 - 19वी सदी के उतरार्द्ध में नव हिन्दुवाद के सर्वश्रेष्ट प्रतिनिधि थे
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) राजा राजमोहन राय
      
Answer : स्वामी विवेकानंद
Question. 8 - स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की किस वर्ष?
(A) 1861
(B) 1896
(C) 1893
(D) 1881
      
Answer : 1896
Question. 9 - तुह्फात-उल-मोह्व्द्दीन के रचनाकार है?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) काजी नजरुल इस्लाम
(D) दयानंद सरस्वती
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 10 - महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है?
(A) एम्.जी. रानाडे
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) पंडिता रमाबाई
(D) गोपाल हरी देशमुख
      
Answer : गोपाल हरी देशमुख