Economy of India under the British Raj Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1809
(B) 1913
(C) 1916
(D) 1919
      
Answer : 1913
Question. 2 - अंग्रेज घुसपैठीयो ने भारत के करघे को तोड़ डाला और चरखे को नष्ट कर दिया, यह कथन किसका है?
(A) ई. थामसन
(B) डी.टी. गैराट
(C) डी.टी. गैराट
(D) कार्ल मार्क्स
      
Answer : कार्ल मार्क्स
Question. 3 - दादाभाई नोरोजी ने अंग्रेजो द्वारा किये गये किस कार्य को अनिष्टो का अनिष्ट की संज्ञा दी?
(A) भारतीय परम्परागत उद्योगों का विनाश
(B) सभी उच्च पदों पर अंग्रेजो की भर्ती
(C) धन का विकास
(D) निलहों द्वारा भारतीय के साथ किये गये व्यवहार
      
Answer : धन का विकास
Question. 4 - यह कथन भारत और इंग्लेंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते है किसका है?
(A) एम्. जी. रानाडे
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) रमेश चन्द्र दत्त
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 5 - निम्नलिखित में से कोन पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूप इन इंडिया का लेखक है?
(A) आर.सी. दत्त
(B) हेनरी कोटन
(C) महात्मा गांधी
(D) दादाभाई नोरोजी
      
Answer : दादाभाई नोरोजी
Question. 6 - सर थोमस हालेंड के सभापतित्व में भारतीय ओधोगिक आयोग का गठन कब हुआ?
(A) 1911
(B) 1913
(C) 1916
(D) 1923
      
Answer : 1916
Question. 7 - पहला ओधोगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया?
(A) 1903
(B) 1905
(C) 1907
(D) 1909
      
Answer : 1907
Question. 8 - 1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जांच समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(A) एनी मर्चेट
(B) टी.सी. गोस्वामी
(C) वी.पी. वाडिया
(D) एम्. विश्वेश्वरेया
      
Answer : एम्. विश्वेश्वरेया
Question. 9 - निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में अनब्रिटिश पदावली का उपयोग किया था?
(A) आनंद मोहन बोस
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) दादाभाई नोरोजी
(D) फिरोजशाह मेहता
      
Answer : दादाभाई नोरोजी
Question. 10 - भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी?
(A) लार्ड डलहोजी
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड लिटिन
      
Answer : लार्ड डलहोजी
Question. 11 - आर्थिक तोर पर 19वी शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था?
(A) भारतीय हस्तशिल्पो के निर्यात में वृद्धि
(B) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि
(C) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
(D) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
      
Answer : भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
Question. 12 - किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारम्भ की?
(A) ईस्टर्न रेलवे
(B) मद्रास रेलवे
(C) अवध तिरहुत रेलवे
(D) ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे
      
Answer : ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे
Question. 13 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया?
(A) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(B) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
(C) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा
(D) 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा
      
Answer : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा