Economy of India under the British Raj Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हमारी पद्धति बहुत कुछ स्पंज की तरह काम करती है, यह गंगा के तटो से सभी अच्छी चीजो को सोख लेती है और टेम्स के तटो पर उन्हें निचोड़कर गिरा देती है ---- यह उक्ति किसकी है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) दादाभाई नोरोजी
(C) आर.सी.दत्त
(D) जॉन सुल्लिवान
      
Question. 2 - कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार कांग्रेस द्वारा मोलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए?
(A) करांची अधिवेशन 1931
(B) सूरत अधिवेशन 1907
(C) लखनऊ अधिवेशन 1916
(D) लाहोर अधिवेशन 1929
      
Question. 3 - कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931) के अध्यक्ष कोन थे?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) महात्मा गांधी
(D) सुभास चन्द्र बोस
      
Question. 4 - 20वी सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहा पड़ा?
(A) बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
      
Question. 5 - 1938 ई. के अंत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर जो राष्ट्रीय योजना समिति बनायी गयी उसके अध्यक्ष थे?
(A) वी.के.आर.वी. राव
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार पटेल
      
Question. 6 - अकालो को रोकने तथा अकाल पीडितो की सहायता हेतु भारत सरकार ने अकाल संहिता कब प्रचारित किया?
(A) 1879
(B) 1881
(C) 1883
(D) 1885
      
Question. 7 - भारत में विकेंद्रीकरण का शुभारम्भ किसके समय में हुआ?
(A) लार्ड डफरिन
(B) लार्ड लिटिन
(C) लार्ड रिपिन
(D) लार्ड मेयो
      
Question. 8 - रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेलवे बजट कब आरम्भ किया गया?
(A) 1925
(B) 1929
(C) 1885
(D) 1935
      
Question. 9 - ब्रिटिश नागरिको को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली?
(A) 1813
(B) 1833
(C) 1853
(D) 1858
      
Question. 10 - द इकोनोमिक हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के लेखक कोन है?
(A) आर.सी. मजुमदार
(B) रमेश चन्द्र दत्त
(C) आर.जी. भंडारकर
(D) रजनीपाम दत्त