Economy of India under the British Raj Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय दस्तकारी उद्योग के पतन के कारण थे?
(A) अंग्रेजो द्वारा भारतीय बुनकरों के तेयार माल को कम से कम मूल्य पर लेना
(B) अंग्रेजो द्वारा कच्चे माल पर नियंत्रण
(C) इंग्लेंड में आयात की जाने वाली भारतीय वस्तुओ पर भारी आयात कर
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 2 - भारत में अनोध्योगीकरण या प्राक-ओद्योगिकरण की अवधि थी?
(A) 1757-1857
(B) 1800-1850
(C) 1850-1947
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : 1800-1850
Question. 3 - भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरम्भ हुई?
(A) 1550 ई. में
(B) 1650 ई. में
(C) 1750 ई. में
(D) 1850 ई. में
      
Answer : 1850 ई. में
Question. 4 - भारतीय बुनकरों की दयनीय हालत पर किस गवर्नर जनरल ने टिप्पणी की : इनका दुःख दर्द समूचे इतिहास में अतुलनीय है, कपडा बुनकरों की हड्डियों से भारत की धरती सफेद हो गई है?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) विलियम बैंटिक
(C) लार्ड डलहोजी
(D) लार्ड केनिग
      
Answer : विलियम बैंटिक
Question. 5 - बेप्टिस्ट मशीनरीयो की त्रिमूर्ति --जोशुवा मार्शमेन, विलियम केरी एवं विलियम वार्ड--- ने सीरामपुर / श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना जिस कारण उन्हें सीरामपुर्त्रियी के नाम से भी जाना गया यह सीरामपुर स्थित है?
(A) बंगाल में
(B) गुजरात में
(C) केरल में
(D) तमिलनाडू
      
Answer : बंगाल में
Question. 6 - भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे?
(A) ब्रिटिश उधोगो में उत्पादित वस्तुओ की तेजी से खपत एवं ब्रिटिश उधोगो के लिए भारत के विभिन्न भागो से कच
(B) विस्तृत भारतीय साम्राज्य को एक राजनितिक प्रशासनिक सूत्र में आबद्ध करना
(C) आंतरिक विद्रोह व बाह्य आक्रमण के दोरान सेना का तेजी से आवागमन
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 7 - किसने भारत में रेलवे की स्थापना को आधुनिक उधोग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी?
(A) लार्ड मेकाले
(B) कार्ल मार्क्स
(C) दादाभाई नोरोजी
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : कार्ल मार्क्स
Question. 8 - पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई?
(A) रिशरा (बंगाल)
(B) बम्बई
(C) भडोच
(D) सूरत
      
Answer : रिशरा (बंगाल)
Question. 9 - पहले आधुनिक लोह-इस्पात उद्योग की स्थापना कहा हुई?
(A) बिहार में
(B) बंगाल में
(C) महाराष्ट्र में
(D) तमिलनाडू में
      
Answer : बिहार में
Question. 10 - बिखरे हुए स्वायत गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया ---- यह किसने कहा?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) बुकानन
(C) विलियम जोन्स
(D) लार्ड डलहोजी
      
Answer : बुकानन