Rajasthan Pashupalan Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय है-
(A) बापू बाजार,बीकानेर
(B) नया बाजार,अजमेर
(C) दिल्ली गेट,उदयपुर
(D) जौहरी बाजार,जयपुर
      
Answer : जौहरी बाजार,जयपुर
Question. 2 - राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पदमा डेयरी कहाँ स्थित है-
(A) पाली
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 3 - सोनाड़ी किसकी नस्ल है-
(A) भैंस
(B) गाय
(C) बकरी
(D) भेड़
      
Answer : भेड़
Question. 4 - केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है-
(A) ढंढ(जयपुर) में
(B) बोरून्दा(जोधपुर) में
(C) जोड़बीड़(बीकानेर) में
(D) बाड़मेर में
      
Answer : जोड़बीड़(बीकानेर) में
Question. 5 - किस नस्ल के बैल कृषि कार्य के लिए सर्वोत्तम माने जाते है-
(A) नागौरी
(B) राठी
(C) सांचैरी
(D) गीर
      
Answer : नागौरी
Question. 6 - एशिया में ऊन की सबसे बड़ी मंडी कहाँ है-
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 7 - राजस्थान पशुपालन विभाग की स्थापना कब हुई-
(A) 1958
(B) 1958
(C) 1957
(D) 1956
      
Answer : 1957
Question. 8 - राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजक जिला है-
(A) झालावाड़
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) अजमेर
      
Answer : नागौर
Question. 9 - किस जगह का ऊँट भारत वर्ष में लोकप्रिय है-
(A) तिलवाड़ा(बाड़मेर)
(B) फलौदी(जोधपुर)
(C) वरूण गाँव(नागौर)
(D) नाचना(जैसलमेर)
      
Answer : नाचना(जैसलमेर)
Question. 10 - हाॅलिस्टिन एवं रेड किसकी नस्ल है-
(A) बकरी
(B) मुर्गी
(C) भैंस
(D) गाय
      
Answer : गाय