British Satta ka Vistar Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मुग़ल बादशाह के आदेश पर बन्दा बहादुर की हत्या की गयी?
(A) बहादुरशाह I
(B) मुहम्मदशाह I
(C) फर्रुखसियर
(D) शाहआलम II
      
Answer : फर्रुखसियर
Question. 2 - सैनिक संगठन खालसा दल की स्थापना किसने की?
(A) रणजीत सिंह
(B) महासिंह
(C) कपूर सिंह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कपूर सिंह
Question. 3 - रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद महराजा की उपाधि धारण की?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) मालवा
(D) कांगड़ा
      
Answer : लाहौर
Question. 4 - रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमा नामक तोप की प्राप्ति हुई?
(A) अमृतसर विजय अभियान
(B) मालवा विजय अभियान
(C) लाहौर विजय अभियान
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अमृतसर विजय अभियान
Question. 5 - रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर एवं अमृतसर छीने?
(A) भंगी
(B) सुकरचकिया
(C) सिंहपुरिया
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : भंगी
Question. 6 - रणजीत सिंह और अंग्रेजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई.) में किस नदी को दोनों के राज्य क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गयी?
(A) सिन्धु
(B) झेलम
(C) रावी
(D) सतलज
      
Answer : सतलज
Question. 7 - पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे?
(A) रणजीत सिंह
(B) गुरु गोविद सिंह
(C) बंदा बहादुर
(D) तेगबहादुर
      
Answer : रणजीत सिंह
Question. 8 - सहायक संधि के सम्बन्ध में किसने कहा की - हमारी निति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया है?
(A) टॉमस मुनरो
(B) लार्ड डलहौजी
(C) अलेक्जेंडर बर्न्स
(D) लार्ड वेलेस्ली
      
Answer : लार्ड वेलेस्ली
Question. 9 - सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था?
(A) डुप्ले
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) लार्ड डलहौजी
(D) क्लाइव
      
Answer : लार्ड वेलेस्ली
Question. 10 - गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाला गवर्नर जनरल था?
(A) लार्ड वेलेस्ली
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड डलहौजी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 11 - पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
      
Answer : लाहौर
Question. 12 - प्रथम आंग्ल मैसूर युद्द (1767-69) में कौन विजयी हुआ?
(A) हैदर अली
(B) अंग्रेज
(C) मराठा
(D) हैदराबाद का निजाम
      
Answer : हैदर अली
Question. 13 - प्लासी के युद्द के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
(C) सिराजुदौला
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सिराजुदौला