British Satta ka Vistar Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कलकता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को भूंसे से भरे एक बैताल के रूप में उल्लिखित किया?
(A) सैफूद्दौला
(B) मुबारकद्दौला
(C) नज्मुद्दौला
(D) मीर जाफर
      
Answer : मुबारकद्दौला
Question. 2 - इनमे से किसने फ़्रांसिसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?
(A) टीपू सुल्तान
(B) हैदर अली
(C) इम्प्दी चिक्क कृष्णराज
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : हैदर अली
Question. 3 - इनमे से किसने घोषणा कर रखी थी की वह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से?
(A) हैदर अली
(B) टीपू सुल्तान
(C) मुहम्मद अली
(D) चंदा साहिब
      
Answer : हैदर अली
Question. 4 - हैदर अली की मृत्यु (1782 ई.) किस युद्द के दौरान हुई थी?
(A) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्द
(B) द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्द
(C) तृतीय आंग्ल मैसूर युद्द
(D) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्द
      
Answer : द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्द
Question. 5 - द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्द के समय गवर्नर जनरल कौन था?
(A) सर जोन शोर
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Question. 6 - इनमे से किसने कहा था - में अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हूँ लेकिन समुन्द्र को नही सुखा सकता?
(A) टीपू सुल्तान ने
(B) मीर कासिम ने
(C) मीर जाफर ने
(D) हैदर अली ने
      
Answer : टीपू सुल्तान ने
Question. 7 - किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी - भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना?
(A) हैदर अली
(B) टीपू सुल्तान
(C) अलीवर्दी खां
(D) मीर कासिम
      
Answer : टीपू सुल्तान
Question. 8 - किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिक्ख से दशांश का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनितिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नही किया था?
(A) अर्जुनदेव
(B) हरगोविंद
(C) तेगबहादुर
(D) गुरु गोविन्द सिंह
      
Answer : अर्जुनदेव
Question. 9 - इनमे से किस पद्दति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनितिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नही किया था?
(A) युद्द
(B) धोखेबाजी
(C) सम्मेलन
(D) सहायक संधि
      
Answer : धोखेबाजी
Question. 10 - इनमे से किसने मुखलिश्पुर में लोहागढ़ / लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?
(A) तेगबहादुर
(B) रणजीत सिंह
(C) बंदा बहादुर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : बंदा बहादुर