British Satta ka Vistar Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ईस्ट इंडिया कम्पनी के नेतृत्व में रोबर्ट क्लाइव का उतराधिकारी इनमे से कौन था?
(A) बेलेसली
(B) कार्नवालिस
(C) हेस्टिंग्स
(D) बैटिक
      
Answer : कार्नवालिस
Question. 2 - काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमे 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गये थे, कहाँ घटी थी?
(A) मद्रास
(B) कलकता
(C) जोधपुर
(D) दिल्ली
      
Answer : कलकता
Question. 3 - प्लासी के युद्द के बाद भारत के लिए शास्वत दुःख की काली रात का आरम्भ हुआ - यह किस बंगला कवि का कथन है?
(A) बकिम चंद्र चटर्जी
(B) काजी नजरुल इस्लाम
(C) नविन चन्द्र सेन
(D) रविंद्रनाथ टेगोर
      
Answer : नविन चन्द्र सेन
Question. 4 - किस इतिहासकार ने 1765 ई. से 1772 ई. तक कम्पनी के राज्य को डाकुओं का राज्य की संज्ञा दी?
(A) जदुनाथ सरकार
(B) ताराचंद
(C) के. एम्. पणिक्कर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : के. एम्. पणिक्कर
Question. 5 - सुरक्षा प्रकोष्ठ निति सम्बंधित है?
(A) वारेन हेस्टिंग्स से
(B) लार्ड डलहौजी से
(C) लार्ड हेस्टिंग्स से
(D) हेनरी लारेंस से
      
Answer : वारेन हेस्टिंग्स से
Question. 6 - इलाहबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शीबाद का उपदिवान किसे बनाया थाbb
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) राजा शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सय्यद गुलाम हुसैन
      
Answer : मुहम्मद रजा खान
Question. 7 - इनमे से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(A) मानक चंद्र
(B) अमीचंद
(C) राजा शिताब राय
(D) राय दुलर्भ
      
Answer : राजा शिताब राय
Question. 8 - रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्द कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था?
(A) जमां शाह से
(B) शेर अली से
(C) शाह शुजा से
(D) दोस्त मुहम्मद से
      
Answer : शाह शुजा से
Question. 9 - वह ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्तोनोवा के युद्द में हराया?
(A) जनरल गोद्दाई
(B) सर हेक्टर
(C) केप्टन पिफेम
(D) सर आयरकूट
      
Answer : सर आयरकूट
Question. 10 - महराजा रणजीत सिंह के उतराधिकारी थे?
(A) महराजा रणजीत सिंह के उतराधिकारी थे?
(B) खड़क सिंह
(C) निनिहाल सिंह
(D) शेर सिंह
      
Answer : खड़क सिंह