British Satta ka Vistar Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - द्वेध शासन निति को किसने समाप्त किया था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड माउनतेन
(C) कर्जन
(D) लार्ड रिपन
      
Answer : वारेन हेस्टिंग्स
Question. 2 - अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) मराठों ने
(B) सिक्खों ने
(C) मुगलों ने
(D) राजपूतों ने
      
Answer : मराठों ने
Question. 3 - प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(A) उड़ीसा
(B) अवध
(C) बर्मा
(D) संयुक्त प्रांत
      
Answer : अवध
Question. 4 - आदिग्रंथ किसने संकलित किया था?
(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु रामदास ने
(C) गुरु अर्जुन ने
(D) गुरु गोविन्द सिंह ने
      
Answer : गुरु अर्जुन ने
Question. 5 - भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?
(A) 1854 के वुड के डिस्पेच से
(B) 1882 के हंटर आयोग से
(C) 1813 के चार्टर अधिनियम से
(D) 1835 के मैकाले के मिनट से
      
Answer : 1835 के मैकाले के मिनट से
Question. 6 - भारत में इन वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड मेग्रो
      
Answer : लार्ड कैनिंग
Question. 7 - इनमे से ब्रिटिश सरकार का वह गर्वनर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किए थे?
(A) लार्ड विलियम बैटिक
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड ओकलैंड
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 8 - सती प्रथा का अंत करने एवं ठगी प्रथा को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड ओकलैंड
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड विलियम बैटिक
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 9 - इनमे से अवध के स्वायत राज्य का संस्थापक कौन थे?
(A) सादत खां बुरहान उल मुल्क
(B) शेर खां
(C) सफ़दरजंग
(D) शुजाऊद्दौला
      
Answer : सादत खां बुरहान उल मुल्क
Question. 10 - ईस्ट इंडिया कम्पनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी युद्द हुआ उस समय मुग़ल सम्राट कौन था?
(A) शाह आलम II
(B) मुहम्मद शाह
(C) अजिजुद्दीन आलमगीर II
(D) अहमद शाह
      
Answer : अजिजुद्दीन आलमगीर II