British Satta ka Vistar Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सिक्खों के सैन्य सम्प्रदाय खालसा पंथ का प्रवर्तन किसने किया?
(A) हर किशन
(B) हर राम
(C) तेग बहादुर
(D) गोविन्द सिंह
      
Answer : गोविन्द सिंह
Question. 2 - 1757 में सिराजुदौला किसके द्वारा पराजित किया गया?
(A) कार्नवालिस
(B) हेस्टिंग्स
(C) कैनिंग
(D) क्लाइव
      
Answer : क्लाइव
Question. 3 - सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच संपन्न हुई थी?
(A) ईस्ट इंडिया कम्पनी और मिथिला
(B) ईस्ट इंडिया कम्पनी और अवध
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल
(D) अवध का नवाब और नेपाल
      
Answer : ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल
Question. 4 - टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी?
(A) कुर्ग में
(B) मैसूर में
(C) वांडीवाश में
(D) श्रीरंगपट्टनम में
      
Answer : श्रीरंगपट्टनम में
Question. 5 - हड़प निति के अंतर्ग्रत कौनसे भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे?
(A) मैसूर, सतारा व भावनगर
(B) झांसी, नागपुर व सतारा
(C) झाँसी, सतारा व मैसूर
(D) झाँसी, नागपुर व ट्रावणकोर
      
Answer : झांसी, नागपुर व सतारा
Question. 6 - ठगी प्रथा के उन्मूलन से सम्बन्ध गर्वनर जनरल थे?
(A) कार्नवालिस
(B) बैटिक
(C) डलहौजी
(D) रिपन
      
Answer : बैटिक
Question. 7 - वोडयार ..... के शासक थे?
(A) ट्रावणकोर
(B) विजयनगर
(C) औरंगाबाद
(D) मैसूर रियासत
      
Answer : ट्रावणकोर
Question. 8 - टीपू सुल्तान की राजधानी थी?
(A) मैसूर
(B) बंगलौर
(C) श्रीरंगपट्टनम
(D) भाग्यनगर
      
Answer : श्रीरंगपट्टनम
Question. 9 - क्लाइव को बंगाल का गर्वनर बनाया गया?
(A) 1722 ई. में
(B) 1767 ई. में
(C) 1758 ई. में
(D) 1776 ई. में
      
Answer : 1758 ई. में
Question. 10 - भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैटिक
(C) कार्नवालिस
(D) लार्ड कैनिंग
      
Answer : विलियम बैटिक