Yuropiyo ka Aagman Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पांडिचेरी के गवर्नर जनरल बनने के पूर्व डुप्ले कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया गया था?
(A) चिनसुरा
(B) चंद्रनगर
(C) पुलीकट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : चंद्रनगर
Question. 2 - डुप्ले के बाद पांडिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना?
(A) लाली
(B) फ्रेंसिस मार्टिन
(C) गोडेहू
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गोडेहू
Question. 3 - इनमे से कौनसा युद्द निर्णायक युद था जिसमे फ़्रांसिसी हार गये और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई?
(A) प्लासी का युद्द
(B) वांडीवाश का युद्द
(C) बेदरा का युद्द
(D) बक्सर का युद्द
      
Answer : वांडीवाश का युद्द
Question. 4 - कौनसा युद्द यूरोपीय आंग्ल फ़्रांसिसी युद्द का विस्तार नही था?
(A) प्रथम कर्नाटक युद्द
(B) द्वितीय कर्नाटक युद्द
(C) तृतीय कर्नाटक युद्द
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : द्वितीय कर्नाटक युद्द
Question. 5 - प्रथम कर्नाटक युद्द की समाप्ति किस संधि से हुई?
(A) ए ला शापेल की संधि
(B) गोडेहू की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) पांडिचेरी की संधि
      
Answer : ए ला शापेल की संधि
Question. 6 - वांडीवाश के युद्द में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया?
(A) टॉमस रो
(B) टॉमस स्मिथ
(C) सर आयर कूट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सर आयर कूट
Question. 7 - कर्नाटक का तृतीय युद्द किस संधि के फलस्वरूप समाप्त हुआ?
(A) गोडेहू की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) ए ला शापेल की संधि
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पेरिस की संधि
Question. 8 - फ्रांस की सरकार ने किस वर्ष भारत स्थित फ़्रांसिसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौप दिए?
(A) 1933 ई.
(B) 1943 ई.
(C) 1953 ई.
(D) 1954 ई.
      
Answer : 1954 ई.
Question. 9 - इतिहासकार मैकाले के अनुसार वह पहला व्यक्ति कौन था जिसने पहली बार अनुभव किया की मुग़ल साम्राज्य के खंडहरों पर एक यूरोपीय साम्राज्य बनाया जा सकता है?
(A) लाली
(B) डुप्ले
(C) गोडेहू
(D) क्लाइव
      
Answer : डुप्ले
Question. 10 - इन यूरोपियनों में से कौनसा एक स्वतन्त्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये?
(A) इंग्लिश
(B) डच
(C) फ़्रांसिसी
(D) पुर्तगाली
      
Answer : फ़्रांसिसी
Question. 11 - भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
      
Answer : अकबर
Question. 12 - 15 अगस्त 1947 के बाद भी भारत का कौनसा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) अंडमान एवं निकोबार
(D) गोवा
      
Answer : गोवा
Question. 13 - लन्दन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का इनमे से कौन बादशाह था?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
      
Answer : अकबर
Question. 14 - वांडीवाश के युद्द (1760) में.........?
(A) वांडीवाश के युद्द (1760) में.........?
(B) ब्रिटिश ने डच को हराया
(C) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया
(D) डच ने ब्रिटिश को हराया
      
Answer : ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया