Yuropiyo ka Aagman Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पुर्तगालियों की पहली फेक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्थापित किया?
(A) अल्बुकर्क
(B) पेड्रो अल्वारेज क्रेब्रल
(C) वास्को डी गामा
(D) अल्मीडा
      
Answer : पेड्रो अल्वारेज क्रेब्रल
Question. 2 - भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे है?
(A) अंग्रेजों को
(B) फ्रांसीसियों को
(C) डचों को
(D) पुर्तगालियों को
      
Answer : फ्रांसीसियों को
Question. 3 - डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रह?
(A) स्वीडिश
(B) अंग्रेज
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगीज
      
Answer : अंग्रेज
Question. 4 - वह कौनसा निर्णायक युद्द था जिसमे अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गयी?
(A) वान्दिवाश का युद्द
(B) बेदरा का युद्द
(C) बक्सर का युद्द
(D) प्लासी का युद्द
      
Answer : बेदरा का युद्द
Question. 5 - डचों ने अपनी पहली फेक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की?
(A) पुलीकट
(B) कालीकट
(C) मुसलीपट्टनम
(D) सूरत
      
Answer : मुसलीपट्टनम
Question. 6 - सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था?
(A) जॉन मिलदें हिल
(B) सर टॉमस रो
(C) राल्फ फिच
(D) विलियम होकीन्स
      
Answer : राल्फ फिच
Question. 7 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गवर्नर कौन था?
(A) रॉल्फ फिच
(B) टॉमस रो
(C) टॉमस स्माइथ
(D) रोबर्ट क्लाइव
      
Answer : टॉमस स्माइथ
Question. 8 - कैप्टेन विलियम होकीन्स किस जहाज से भारत पहुंचा?
(A) हेक्टर
(B) ड्रेगन
(C) स्क्वायर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : हेक्टर
Question. 9 - किस मुग़ल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
      
Answer : जहाँगीर
Question. 10 - इनमे से कौन इंग्लॅण्ड के सम्राट जेम्स I का राजदूत बनकर 1615 ई. में मुग़ल बादशाह जहाँगीर के दरबार में अजमेर पहुंचा?
(A) रॉल्फ फिच
(B) सर टॉमस रो
(C) विलियम होकीन्स
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सर टॉमस रो