Maratha Empire Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - द्वितीय आंग्ल मराठा युद्द एवं तृतीय आंग्ल मराठा युद्द के समय मराठा पेशवा था?
(A) बाजीराव II
(B) नारायण राव
(C) माधवराव नारायण
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : बाजीराव II
Question. 2 - मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा था?
(A) नारायण राव
(B) बाजीराव II
(C) माधव राव
(D) माधव राव
      
Answer : बाजीराव II
Question. 3 - तृतीय आंग्ल मराठा युद्द (1817-18) के दौरान हुई सबसे अंतिम संधि थी?
(A) नागपुर की संधि
(B) पूना की संधि
(C) कानपूर की संधि
(D) मंदसौर की संधि
      
Answer : कानपूर की संधि
Question. 4 - मराठा सचिवालय कहलाता है?
(A) स्वराज
(B) मुघलई
(C) अल्जाई
(D) फाद
      
Answer : फाद
Question. 5 - इनमे से किसने कहा की - मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ?
(A) ग्रांट डफ
(B) एम्. जी. राणाडे
(C) आन्द्रेविक
(D) जदुनाथ सरकार
      
Answer : ग्रांट डफ
Question. 6 - औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(A) जिजाबाई
(B) ताराबाई
(C) राजाराम
(D) शम्भाजी
      
Answer : ताराबाई
Question. 7 - शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
(A) 1627, 1656 में
(B) 1633, 1661 में
(C) 1627, 1674 में
(D) 1629, 1667 में
      
Answer : 1627, 1674 में
Question. 8 - शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उतराधिकारी के लिए किनके बीच लड़ाई हुई?
(A) राजाराम और शम्भाजी
(B) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
(C) शम्भाजी और बाजीराव
(D) बाजीराव और राजाराम
      
Answer : राजाराम और शम्भाजी
Question. 9 - पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
(A) 1820 में
(B) 1878 में
(C) 1818 में
(D) 1810 में
      
Answer : 1818 में