Rajasthan Pashupalan Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में न्युनतम पशुधन वाला जिला है-
(A) धौलपुर
(B) जालौर
(C) बीकानेर
(D) भीलवाड़ा
      
Answer : धौलपुर
Question. 2 - अच्छी किस की ऊन के लिए भेड़ की कौनसी नस्ल प्रमुख है-
(A) नाली
(B) चोकला
(C) चनोथर
(D) पूगल
      
Answer : चोकला
Question. 3 - राजस्थान में सबसे पुरानी डेयरी कौनसी है-
(A) गंगमूल डेयरी
(B) वरमूल डेयरी
(C) अमूल डेयरी
(D) पदमा डेयरी
      
Answer : पदमा डेयरी
Question. 4 - मेरिनो किसकी नस्ल है-
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) मुर्गी
(D) गाय
      
Answer : भेड़
Question. 5 - राजस्थान में सर्वाधिक घोडे़ किस जिले में है-
(A) कोटा
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 6 - गधों एवं खच्चरों का मेला कहाँ भरता है-
(A) परबतसर(नागौर)
(B) तिलवाड़(बाड़मेर)
(C) गोगामेड़ी(हनुमानगढ़)
(D) लूणियावास(जयपुर)
      
Answer : लूणियावास(जयपुर)
Question. 7 - किस जगह की बकरियाँ भारत-वर्ष में प्रसिद्ध है-
(A) परबतसर(नागौर)
(B) फलौदी(जोधपुर)
(C) हरसौठ(नागौर)
(D) वरूण गाँव(नागौर)
      
Answer : वरूण गाँव(नागौर)
Question. 8 - राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन वाला जिला है-
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 9 - राज्य में ऊँट सर्वाधिक किस जिले में है-
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 10 - राज्य का प्रथम पशु सीमन बैंक कहाँ स्थित है-
(A) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
(B) बस्सी (जयपुर)
(C) कोटपूतली (जयपुर)
(D) दूदू (जयपुर)
      
Answer : बस्सी (जयपुर)