Maratha Empire Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था?
(A) कर्नाटक अभियान
(B) सलेहर का अभियान
(C) जंजीर के सिद्दियों के विरुद्द अभियान
(D) कोंडाना का अभियान
      
Answer : कोंडाना का अभियान
Question. 2 - शिवाजी को पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू की संज्ञा किसने दी?
(A) हुमायूँ ने
(B) अकबर ने
(C) औरंगजेब ने
(D) शाहजहाँ ने
      
Answer : औरंगजेब ने
Question. 3 - शिवाजी के समय में अष्टप्रधान कहा जाता था?
(A) आठ विद्वानों की सभा को
(B) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को
(C) आठ मंत्रियों की परिषद को
(D) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को
      
Answer : आठ मंत्रियों की परिषद को
Question. 4 - सर-ए-नौबत का अर्थ है?
(A) सेनापति
(B) धर्म मंत्री
(C) विदेश मंत्री
(D) गृह मंत्री
      
Answer : सेनापति
Question. 5 - चौथ मुग़ल क्षेत्रों की भूमि एवं पडोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा होता था, इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला?
(A) मराठा वंश
(B) सिक्ख वंश
(C) राजपूत वंश
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मराठा वंश
Question. 6 - सरदेशमुखी की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे की वे महाराष्ट्र के पुश्तैनी सरदेशमुख है, सरदेशमुखी राजस्व का कितना प्रतिशत होता था?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 43%
      
Answer : 10%
Question. 7 - मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी?
(A) सिल्ह्दार एवं पागा / बरगीर
(B) पागा / बगरीर एवं सिल्ह्दार
(C) पागा एवं बरगीर
(D) बरगिर एवं पागा
      
Answer : पागा / बगरीर एवं सिल्ह्दार
Question. 8 - मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक हवालदार के अधीन कितने घुड़सवार होते थे?
(A) 10
(B) 15
(C) 25
(D) 30
      
Answer : 25
Question. 9 - मराठाकालीन पैदल सेना में एक नायक के अधीन कितने पायक या पैदल सैनिक होते थे?
(A) दो
(B) चार
(C) नौ
(D) दस
      
Answer : नौ
Question. 10 - शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था, शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेडा कहाँ स्थापित था?
(A) कोलाबा
(B) एलिफेंटा
(C) जंजीर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कोलाबा