Maratha Empire Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे
(A) ग्वालियर
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) कानपूर
      
Answer : आगरा
Question. 2 - ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) माधव राय सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) जीवाजीराव सिंधिया
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जीवाजीराव सिंधिया
Question. 3 - एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा वह कौन था?
(A) काशिराज पंडित
(B) खफी खान
(C) दत्ताजी पिंगले
(D) हरचरण दास
      
Answer : काशिराज पंडित
Question. 4 - शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रायगढ़ के दुर्ग में
(B) पन्हाला दुर्ग में
(C) शिवनेर के दुर्ग में
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शिवनेर के दुर्ग में
Question. 5 - शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(A) 1622 ई. में
(B) 1629 ई. में
(C) 1643 ई. में
(D) 1666 ई. में
      
Answer : 1666 ई. में
Question. 6 - शम्भाजी के बाद मराठा शासन को इनमे से किसने सरल और कारगर बनाया?
(A) नानाजी देशमुख
(B) गंगाबाई
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) राजा राम
      
Answer : बालाजी विश्वनाथ
Question. 7 - शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख रेख करता था, वह था?
(A) पंडित राव
(B) सचिव
(C) पेशवा
(D) सुमन्त
      
Answer : सुमन्त
Question. 8 - शिवाजी को राजा की उपाधि किसने प्रदान की थी?
(A) अकबर ने
(B) बाबर ने
(C) औरंगजेब ने
(D) हुमायूँ ने
      
Answer : औरंगजेब ने
Question. 9 - शिवाजी ने कब छत्रपति की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया?
(A) जनवरी, 1674 में
(B) जून, 1674 में
(C) मार्च, 1679 में
(D) अगस्त, 1688 में
      
Answer : जून, 1674 में
Question. 10 - काशी के किस विद्वान् ने शिवाजी का राज्यभिषेक करवाया?
(A) गुरु रामदास
(B) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(C) श्री विश्वनाथ शर्मा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट