Maratha Empire Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी
(A) कारवाड़
(B) पुरंदर
(C) रायगढ़
(D) पुणे
      
Answer : पुणे
Question. 2 - पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी
(A) बाबर और इब्राहीम लोदी
(B) अकबर और हेमू
(C) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
(D) औरंगजेब और तैमुर
      
Answer : पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
Question. 3 - शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे
(A) मीराबाई से
(B) जिजाबाई से
(C) हजरत महल से
(D) चाँद बीबी से
      
Answer : जिजाबाई से
Question. 4 - अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी
(A) अकबर
(B) टीपू सुल्तान
(C) शिवाजी
(D) कृष्णदेव राय
      
Answer : शिवाजी
Question. 5 - शिवाजी के राजनितिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे
(A) समर्थ रामदास
(B) शाहजी भोंसले
(C) दादाजी कोंडदेव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : दादाजी कोंडदेव
Question. 6 - शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देने वाले एवं शिवाजी के पुत्र सम्भाजी को मराठो को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देने वाले मराठा संत थे
(A) तुकाराम
(B) समर्थ रामदास
(C) एकनाथ
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : समर्थ रामदास
Question. 7 - दास बोद्द के रचनाकार है
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) समर्थ रामदास
(D) कबीरदास
      
Answer : समर्थ रामदास
Question. 8 - लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था
(A) पेशवा बाजीराव II
(B) रघुजी भोसले
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पेशवा बाजीराव II
Question. 9 - सरंजामी प्रथा किससे सम्बन्धित थी
(A) तालुकदारी प्रथा
(B) क़ुतुबशाही प्रशासन
(C) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मराठा भूराजस्व व्यवस्था
Question. 10 - वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिन्दा या मुर्दा पकड़कर लाने को भेजा था
(A) इनायत खां
(B) फारूक खां
(C) अफजल खां
(D) सैयद बाँदा
      
Answer : अफजल खां