Maratha Empire Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(A) बहमनी सल्तनत
(B) देवगिरी के यादव
(C) अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुंडा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : देवगिरी के यादव
Question. 2 - मराठों के बर्गीगिरी (गुर्रिला युद्द प्रणाली / छापामार युद्द प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया
(A) मलिक अम्बर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) जहाँगीर ने
(D) औरंगजेब ने
      
Answer : मलिक अम्बर ने
Question. 3 - इनमे से गुरिल्ला युद्द का पथ-प्रदर्शक कौन था
(A) बालाजी
(B) अकबर
(C) शिवाजी
(D) औरंगजेब
      
Answer : शिवाजी
Question. 4 - शिवाजी के प्रशासन में पेशवा कहा जाता था
(A) न्याय मंत्री को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) रक्षा मंत्री को
(D) धार्मिक मामलों के मंत्री को
      
Answer : प्रधानमंत्री को
Question. 5 - चौथ क्या था
(A) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(B) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(C) पडोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पडोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
Question. 6 - मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) बाजीराव I
(D) राजाराम
      
Answer : बालाजी विश्वनाथ
Question. 7 - इन यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की
(A) अंग्रेज
(B) फ़्रांसिसी
(C) डच
(D) पुर्तगाली
      
Answer : अंग्रेज
Question. 8 - शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया
(A) चित्तोड़ की संधि
(B) पुणे की संधि
(C) पुरन्दर की संधि
(D) तोरण की संधि
      
Answer : पुरन्दर की संधि
Question. 9 - शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था
(A) कालानौर
(B) राय्भुर
(C) आगरा
(D) रायगढ़
      
Answer : रायगढ़
Question. 10 - किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गयी थी
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
      
Answer : औरंगजेब