Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मध्यकालीन शासक ने पट्टा एवं कबुलियत की प्रथा आरम्भ की थी?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अकबर
(C) शेरशाह
(D) अल्लाउदीन खल्जी
      
Answer : शेरशाह
Question. 2 - मुग़ल सम्राट औरंगजेब कौनसा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(A) गिटार
(B) सितार
(C) वीणा
(D) पखावज
      
Answer : वीणा
Question. 3 - जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया?
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) आगरा
(D) हैदराबाद
      
Answer : लाहौर
Question. 4 - वह प्रसिद्द जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था
(A) चंद्रप्रभा सूरी
(B) हरिविजय सूरी
(C) पुष्पदन्त
(D) यशोभद्र
      
Answer : हरिविजय सूरी
Question. 5 - लन्दन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का बादशाह कौन था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
      
Answer : अकबर
Question. 6 - शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया
(A) मंसरेट
(B) टॉमस रो
(C) पिटर मुंडी
(D) होकीन्स
      
Answer : पिटर मुंडी
Question. 7 - अकबर ने दिन ए इलाही वर्ष ...... में प्रारम्भ किया
(A) 1582
(B) 1533
(C) 1567
(D) 1589
      
Answer : 1582
Question. 8 - बाबर ने सर्वप्रथम पादशाह की पदवी धारण की थी?
(A) दिल्ली में
(B) काबुल में
(C) फरगना में
(D) समरकंद में
      
Answer : काबुल में
Question. 9 - अकबर के दरबार के सुलेखकार का नाम क्या है जिसे जरिन्कलम या स्वर्ण कलम के नाम से सम्मानित किया गया था?
(A) अबुल फजल
(B) तानसेन
(C) मुहम्मद हुसैन
(D) मुहम्मद नासिम
      
Answer : मुहम्मद हुसैन