Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - औरंगजेब के विरुद्द हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है
(A) जाट-बुंदेला-सतनामी-सिख
(B) जाट-बुंदेला-सिख-सतनामी
(C) बुंदेला-जाट-सतनामी-सिख
(D) सिख-बुंदेला-सतनामी-जाट
      
Answer : जाट-बुंदेला-सतनामी-सिख
Question. 2 - किस जाट नेता ने बादशाह अकबर के मकबरे को हानि पहुचायी और अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया?
(A) गोकुला
(B) चुडामणि
(C) राजाराम
(D) बदन सिंह
      
Answer : राजाराम
Question. 3 - साकी मुसतइद खां की रचना मआसिर ए आलमगिरी को किसने मुग़ल राज्य का गजेटियर की संज्ञा दी है?
(A) कर्नल टॉड ने
(B) स्मिथ ने
(C) जदूनाथ सरकार ने
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जदूनाथ सरकार ने
Question. 4 - किस मुग़ल बादशाह को उसकी प्रजा शाही वेश में एक दरवेश/फकीर कहती थी
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
      
Answer : औरंगजेब
Question. 5 - इनमे से किसने अकबर को जील्ल ए इलाही एवं फर्र ए इज्दी कहाँ
(A) अमीर खुसरो
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) बदायुनी
      
Answer : अबुल फजल
Question. 6 - दीवान ए वजिरात ए कुल नामक नए पद की स्थापना किसने की
(A) हुमायूँ ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) अकबर ने
(D) बाबर ने
      
Answer : अकबर ने
Question. 7 - अकबर के समय मुग़ल सूबों की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय बढ़कर हो गयी?
(A) 21
(B) 24
(C) 29
(D) 33
      
Answer : 21
Question. 8 - अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुग़ल बादशाह था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) मुह्हमद शाह रंगीला
(D) जहाँगीर
      
Answer : मुह्हमद शाह रंगीला
Question. 9 - हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुग़ल काल में क्या कहा जाता था?
(A) मदद ए माश
(B) पैबाकी
(C) सुयुर गुल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पैबाकी
Question. 10 - मनसबदारी व्यवस्था में दो अस्पा सिंह अस्पा का प्रचलन किसने किया?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) इनमे
      
Answer : जहाँगीर