Rajasthan Praytan Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उदयपुर की सौर वैधशाला निम्न में से किस झील में स्थित है-
(A) मुदयसागर
(B) जयसमंद
(C) पिछोला
(D) फतहसागर
      
Answer : फतहसागर
Question. 2 - किसका संबंध भरतपुर से नहीं है-
(A) तबीजी
(B) कुम्हेर
(C) डीग
(D) लोहगढ़
      
Answer : तबीजी
Question. 3 - सुपारी महल स्थित है-
(A) चितौड़ दुर्ग
(B) अचलगढ़
(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग
      
Answer : रणथम्भौर दुर्ग
Question. 4 - लोक कला मण्डल कहां पर स्थित है-
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 5 - पिछवाईयों के लिए प्रसिद्ध श्री नाथजी का मंदिर किस जिले में है-
(A) सिरोही
(B) राजसमंद
(C) राजसमंद
(D) उदयपुर
      
Answer : राजसमंद
Question. 6 - राव अनिरूद्ध द्वार धाबाई देवा की स्मृति में बनाई गई छतरी स्थित है-
(A) बूंदी
(B) भरतपुर
(C) नागौर
(D) अलवर
      
Answer : बूंदी
Question. 7 - निम्न में से कौनसा कोटा में स्थित एक महल है-
(A) विजय मंदिर महल
(B) सज्जनगढ़ पैलेस
(C) अभेड़ा महल
(D) बादल विलास
      
Answer : अभेड़ा महल
Question. 8 - जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा अकाल राहत कार्यो के तहत् 1928-1940 के मध्य कौनसा भव्य महल बनवाया जहां का संग्रहालय भी है।
(A) एक थम्बा महल
(B) बीजोलाई के महल
(C) छीतर पैलेस
(D) जसवंत थड़ा
      
Answer : छीतर पैलेस
Question. 9 - सुरज भवन,गोपाल भवन,नन्द भवन आदि महल किस जिले में संबवन्धित है-
(A) बुंदी
(B) जयपुर
(C) भतपुर
(D) अलवर
      
Answer : भतपुर
Question. 10 - दुर्लभ प्राचिन ग्रन्थों,चित्रों एवं पाण्डुलिपियों के विशाल संग्रह का सरस्वती पुस्तकालय किस जिले में स्थित है-
(A) सीकर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) पाली
      
Answer : सीकर
Question. 11 - राजस्थान में केन्द्र सरकार की मदद से विजिटर्स सेंटर और इकॉलॉजी पार्क कहाँ पर बनेगा
(A) लीलासेवडी (पुष्कर)
(B) अथ्र्ाुना (बाँसवाड़ा)
(C) गोगुन्दा (उदयपुर)
(D) इनमें से कोर्इ नही
      
Answer : लीलासेवडी (पुष्कर)
Question. 12 - राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर पतंग महोत्सव का आयोजन किस माह में किया जाता है
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल
      
Answer : फरवरी
Question. 13 - बृज महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है
(A) जोधपुर
(B) जालौर
(C) उदयपुर
(D) भरतपुर
      
Answer : भरतपुर
Question. 14 - पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव कहाँ होता है ?
(A) जोधपुर
(B) जालौर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर