Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने मुगलकाल में एतिहासिक विवरण लिखा?
(A) नूरजहाँ बेगम
(B) जहाँआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जेबून्निसा बेगम
      
Question. 2 - प्रसिद्द संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) आगरा में
(C) इलाहबाद में
(D) ग्वालियर में
      
Question. 3 - गुलबदन बेगम पुत्री थी
(A) हुमायु की
(B) बाबर की
(C) अकबर की
(D) शाहजहाँ की
      
Question. 4 - मुग़ल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था?
(A) सूबा
(B) दस्तूर
(C) सरकार
(D) अहार
      
Question. 5 - किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगददेव
      
Question. 6 - भारत के मुग़ल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने ..... नाम रखा
(A) हुमायु
(B) बाबर
(C) बहादुरशाह
(D) जहाँगीर
      
Question. 7 - अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ वह है?
(A) अबुल फजल
(B) नाजिरी
(C) फैजी
(D) उत्बी
      
Question. 8 - इन मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?
(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) अब्दुरहीम खानेखाना
(D) अब्दुल कादिरी बदायुनी
      
Question. 9 - अकबर द्वारा बनाई गयी इमारतों में श्रेष्टतम पायी जाती है?
(A) लाहौर के किले में
(B) इलाहबाद के किले में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) आगरा के किले में
      
Question. 10 - हल्दीघाटी युद्द (1576) के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था?
(A) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(B) राजपूतों में फुट डालना
(C) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(D) साम्राज्यवादी निति