Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मुग़ल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था?
(A) हुमायु
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब
      
Answer : औरंगजेब
Question. 2 - अकबर द्वारा बनाई गयी कौनसी इमारत का नक्शा बोद्द विहार की तरह है?
(A) दीवान ए खास
(B) दीवान ए हिन्द
(C) पंचमहल
(D) बुलंद दरवाजा
      
Answer : पंचमहल
Question. 3 - अंतिम मुग़ल बादशाह बहादुरशाह जफ़र था, उनके पिता का नाम था?
(A) अकबरशाह ||
(B) शाहजहाँ
(C) अकबरशाह|
(D) औरंगजेब
      
Answer : अकबरशाह|
Question. 4 - अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था?
(A) राठोड़ों से
(B) सिसोदियों से
(C) कछवाहों से
(D) बुंदेलों से
      
Answer : कछवाहों से
Question. 5 - औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वह थे
(A) अहमदनगर एवं बीजापुर
(B) बीदर एवं बीजापुर
(C) बीजापुर और गोलकुंडा
(D) गोलकुंडा एवं अहमदनगर
      
Answer : बीजापुर और गोलकुंडा
Question. 6 - इन मुग़ल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) बाबर
      
Answer : जहाँगीर
Question. 7 - मुगलों ने नवरोज / नौरोज त्यौहार लिया?
(A) यहूदियों से
(B) मंगोलों से
(C) तुर्कों से
(D) पारसियों से
      
Answer : पारसियों से
Question. 8 - किस बादशाह के अंतर्गत मुग़ल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
      
Answer : औरंगजेब
Question. 9 - अनवार ए सुहैली ग्रन्थ किसका अनुवाद है?
(A) पंचतंत्र
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) सुरसागर
      
Answer : पंचतंत्र
Question. 10 - जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था?
(A) सैयद अली तबरीजी
(B) बसावन
(C) मंसूर
(D) ख्वाजा अब्दुस्वंद
      
Answer : मंसूर