Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मनस्वी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है?
(A) मुयाबिन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा
      
Answer : मुयाबिन
Question. 2 - औरंगजेब द्वारा चलाये गये जिहाद का अर्थ है?
(A) जजिया
(B) पवित्र युद्द
(C) दार उल हर्ब
(D) दार उल इस्लाम
      
Answer : दार उल इस्लाम
Question. 3 - दिल्ली के लाल किले का निर्माण इनमे से किसने कराया था
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) हुमायु
(D) बाबर
      
Answer : शाहजहाँ
Question. 4 - इनमे से किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का स्वर्णयुग कहा है?
(A) एन. एस. कृष्णा
(B) वी. एस. मंडल
(C) ए. एल. श्रीवास्तव
(D) जे. एन. सरकार
      
Answer : ए. एल. श्रीवास्तव
Question. 5 - पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?
(A) बाबर ने
(B) अकबर ने
(C) औरंगजेब ने
(D) शेरशाह ने
      
Answer : शेरशाह ने
Question. 6 - मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुग़ल बादशाह कौन था?
(A) जहाँदरशाह
(B) शाहआलम
(C) मुहम्मद शाह रंगीला
(D) बहादुरशाह
      
Answer : मुहम्मद शाह रंगीला
Question. 7 - पानीपत के युद्द में बाबर की जीत का मुख्य कारण था?
(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सेन्य कुशलता
(C) अफगानों की आपसी फुट
(D) तुलुगमा प्रथा
      
Answer : उसकी सेन्य कुशलता
Question. 8 - जाब्ती प्रणाली किसकी उपज थी
(A) शेरशाह
(B) सिकन्दर लोदी
(C) अकबर
(D) गयासुदीन तुगलक
      
Answer : शेरशाह
Question. 9 - ईरान के शाह और मुग़ल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(A) काबुल
(B) कंधार
(C) कुदुन्ज
(D) गजनी
      
Answer : कंधार
Question. 10 - मुमताज महल का असली नाम था?
(A) लाडली बेगम
(B) रोशन आरा
(C) अर्जुमन्द बानो बेगम
(D) मेहरूनिस्सा
      
Answer : अर्जुमन्द बानो बेगम