Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौनसा मुग़ल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?
(A) बहादुरशाह II
(B) आलमगीर II
(C) शाहआलम II
(D) अकबरशाह II
      
Answer : शाहआलम II
Question. 2 - दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुग़ल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला?
(A) अकबर
(B) हुमायु
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
      
Answer : औरंगजेब
Question. 3 - मुग़ल सत्ता की पुर्नस्थापना हुमायु ने कब की
(A) 1555-56 ई. में
(B) 1567-68 ई. में
(C) 1533-34 ई. में
(D) 1543-44 ई. में
      
Answer : 1555-56 ई. में
Question. 4 - मुग़ल सत्ता की पुनस्थापना किस युद्द में हुमायु को मिली विजय के फलस्वरूप हुई?
(A) दौरा या दौराहा का युद्द
(B) सरहिंद का युद्द
(C) पानीपत प्रथम युद्द
(D) मंदसौर का युद्द
      
Answer : सरहिंद का युद्द
Question. 5 - किस मुग़ल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढियों से गिरने के कारण हुई?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायु
(D) शाहजहाँ
      
Answer : हुमायु
Question. 6 - किस मुग़ल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपुल ने लिखा है - वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ?
(A) हुमायु
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
      
Answer : हुमायु
Question. 7 - मुग़ल प्रशासन में मुह्तसिब था?
(A) सेना अधिकारी
(B) लोक आचरण अधिकारी
(C) विदेश विभाग का प्रमुख
(D) पत्र व्यवहार विभाग का अधिकारी
      
Answer : लोक आचरण अधिकारी
Question. 8 - दास्तान ए अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?
(A) मंसूर
(B) अबुल हसन
(C) अब्दुस समद
(D) मीर सैयद अली
      
Answer : अब्दुस समद
Question. 9 - इनमे से किस सुल्तान ने पहले हजरत ए आला की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) इस्लामशाह सूरी
(D) शेरशाह सूरी
      
Answer : शेरशाह सूरी
Question. 10 - इनमे से किस मुग़ल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नही होने दिया?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाहआलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
      
Answer : शाहआलम द्वितीय