Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में बीबी का मकबरा कहाँ है?
(A) फतेहपुर सीकरी में
(B) हैदराबाद में
(C) औरंगाबाद में
(D) बीजापुर में
      
Answer : औरंगाबाद में
Question. 2 - फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) दारा शिकोह
      
Answer : जहाँगीर
Question. 3 - किस मुग़ल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया, फिर उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीँ एक बाग़ में दफनाया?
(A) हुमायु
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
      
Answer : बाबर
Question. 4 - किस युद्द को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?
(A) बिलग्राम का युद्द
(B) कालिंजर का युद्द
(C) चौसा का युद्द
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : बिलग्राम का युद्द
Question. 5 - इन भारतीय शासकों में से कौन अकबर के समकालीन था?
(A) रानी दुर्गावती
(B) अहिल्याबाई
(C) मातृनद वर्मा
(D) राजा सवाई जयसिंह
      
Answer : रानी दुर्गावती
Question. 6 - शाहजहाँ ने इनमे से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
(A) आगरा
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
      
Answer : आगरा
Question. 7 - किस मुग़ल शासक ने जजिया नमक कर पुन: लगाया?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
      
Answer : औरंगजेब
Question. 8 - अकबर के शासनकाल में अमलगुजार नामक अधिकारी का कार्य था?
(A) कानून और व्यवस्था संभालना
(B) भूमि राजस्व का मुल्यांकन और संग्रह करना
(C) राजघराने का प्रभारी होना
(D) शाही खजाने की देखभाल करना
      
Answer : भूमि राजस्व का मुल्यांकन और संग्रह करना
Question. 9 - शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सतान्तरित किया?
(A) पुरंदर
(B) तोरण
(C) पुणे
(D) चितोड़
      
Answer : पुरंदर
Question. 10 - किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की नींव रखी थी?
(A) 1699
(B) 1667
(C) 1633
(D) 1687
      
Answer : 1699