Rajasthan Praytan Quiz Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों का देखने आते है-
(A) सांस्कृतिक स्थल
(B) ऐतिहासिक स्थल
(C) वन्य-जीव संरक्षण स्थल
(D) प्राकृतिक स्थल
      
Answer : ऐतिहासिक स्थल
Question. 2 - राजस्थान में डेजर्ट-फेस्टिवल (मरू-महोत्सव) कहाँ मनाया जाता है-
(A) भरतपुर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 3 - राज्य का पहला रोप वे प्रारम्भ किया गया है-
(A) जालौर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : जालौर
Question. 4 - पीकाॅक गार्डन स्थापित किया गया है-
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 5 - हनुमानगढ़ जिले के पल्लू गाँव में स्थित माता ब्रह्माणी के मंदिर में विशेष पूजा की जाती है-
(A) प्रतिमाह शुक्ला नवमी
(B) प्रति माह पूर्णिमा
(C) प्रतिमाह अमावस्या
(D) प्रतिमाह शुक्ला अष्टमी
      
Answer : प्रतिमाह शुक्ला अष्टमी
Question. 6 - राजस्थान का सिंह द्वार के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान का जिला है-
(A) सवाईमाधोपुर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर
      
Answer : भरतपुर
Question. 7 - जयपुर में स्थित निम्न महलों में से किसका निर्माण महाराजा सवाई माधासिंह द्वितिय नें करवाया था-
(A) चन्द्रमहल
(B) सामोद महल
(C) जलमहल
(D) मुबारक महल
      
Answer : मुबारक महल
Question. 8 - राजस्थान का पंजाब कहलानें वाली जगह राजस्थान के किस जिले में है-
(A) चुरू
(B) जालौर
(C) श्रीगंगाानर
(D) उदयपुर
      
Answer : जालौर
Question. 9 - बीजोलाई के महल किस जिले में स्थित है-
(A) जोधपुर
(B) चुरू
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 10 - अरसी विलास महल कहां स्थित है-
(A) पिछोला झील
(B) जयसमंद झील
(C) दूधतलाई
(D) फतेहसागर झील
      
Answer : पिछोला झील